प्रतापगढ़: जिले में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को महिला का शव उसके घर से 50 मीटर दूरी पर सड़क किनारे शव पड़ा मिला. शव की शिनाख्त हो गई है.
वृद्ध महिला और उसकी अविवाहित बेटी ही घर में रहते थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ये वारदात कुंडा कोतवाली के पुराना कुंडा मोहल्ले की है.
पुलिस का इस मामले में कहना है कि शव को देखने से लगता है कि किसी व्यक्ति ने महिला की हत्या कर उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया है.