प्रतापगढ़ः जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में खेत पर काम करने गए मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने शव मिलने के बाद गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात मजदूर घर में परिजनों को जानकारी देकर निकला कि वह खेत में काम करने के साथ ही फसल की रखवाली के लिए जा रहा है. वहीं, रविवार की सुबह मजदूर काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत के पास पहुंच गए. खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने चारपाई पर धूप में मृत अवस्था में पड़े मजदूर का शव देखा तो शोर मचाया. आनन-फानन में पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
पढ़ेंः पति को भाभी के साथ रंगरेलियां मनाते देख पत्नी ने किया विरोध, हत्या
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बिस्तर के आसपास जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लिया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप