प्रतापगढ़ : प्राइमरी स्कूल की जमीन पर ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है. ग्राम प्रधान को स्कूल की पूरी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन प्रधान ने स्कूल की आधी जमीन पर ही नींव खुदवाई है.
जहनईपुर प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि जब विद्यालय की बाउंड्री बनने की बात सामने आई तो विद्यालय के जमीन के कागज निकलवाये गए. जिसमें विद्यालय की जमीन 14 बिस्वा थी, लेकिन प्रधान ने महज दस 10 बिस्वा में ही बाउंड्री करवाने के लिए नीव खुदवाई है.
वहीं मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम को इस संबंध में पत्र लिख कर जमीन की पैमाइश करवाई है. फिलहाल काम रुकवा दिया गया है. जल्दी ही विद्यालय के पूरे जमीन पर बाउंड्री करवाई जाएगी.