प्रतापगढ़: रानीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को दबंगों ने रिटायर्ड फौजी को रास्ते में रोककर उस पर कुल्हाड़ी से हमला (Dabangs attacked retired soldier कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फौजी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को मेडिकल कॉलेज से उपचार के लिए प्रयागराज की एसआरएन रेफर किया गया है. फिलहाल रानीगंज पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रानीगंज थाना क्षेत्र के देवासा गांव में रहने वाले राम मूरत यादव 47 सेना से रिटायर हुए हैं. ईएसएच में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात हैं. शनिवार की शाम को बाइक से शहर के लिए जा रहे थे. घर से एक किलोमीटर दूर पर दबंगों ने आरा मशीन के पास राम सूरत को पहले रोका और उसके सिर पर एक के बाद एक कुल्हाड़ी से कई वार किए. रामसूरत के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टर ने घायल को प्रयागराज की एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इस मामले में रानीगंज सर्किल के सीओ विनय प्रभाकर ने बताया कि रंजिश के चलते रिटायर फौजी पर हमला करने की जानकारी मिली है. पुलिस टीम घायल के परिजनों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: घर से निकली लड़की बनी हवस का शिकार, प्रतापगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप