प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से बदमाशों ने फोन कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर बदमाशों ने सांसद और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी. मामले को लेकर भाजपा सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू इलाके के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. एंटी टेररिस्ट सेल मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है.
दरअसल, भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता बीते रविवार की रात प्रतापगढ़ से दिल्ली की ट्रेन में बैठने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. तभी फाफामऊ के निकट एक गाड़ी से क्रास कर उन्हें अपशब्द कहते हुए अराजकतत्व चले गए थे. सांसद ने उसी वक्त घटना की सूचना तत्काल फोन पर आईजी प्रयागराज को दी थी. इसके बाद सोमवार की सुबह दिल्ली में नार्थ एवेन्यू पहुंचने पर 09:30 बजे धमकी वाला फोन कॉल भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को किया गया.
इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे दोबारा फोन कर उसी शख्स ने कहा कि सुबह जो 5 करोड़ रुपये मांगे थे, उसका दो घंटे के भीतर इंतजाम कर लो वरना परिवार सहित बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने प्रतापगढ़ में घंटाघर के पास वह जगह भी बताई, जहां 5 करोड़ रुपये पहुंचाने थे. सांसद ने पूछा कि जानते हो कि किसे फोन किए हो तो वह बताता है कि हां, संगम लाल गुप्ता के नंबर पर. इसके बाद बदमाश ने अपशब्द बोलते हुए फोन काट दिया. मामले को लेकर सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू इलाके के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि सांसद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एंटी टेररिस्ट सेल ने शुरू कर दी है.
वहीं मंगलवार सुबह प्रतापगढ़ जिले में सांसद संगम लाल गुप्ता के आवास के बाहर बिना नंबर की स्कूटी भी लावारिस हालात में खड़ी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी सांसद संगम लाल गुप्ता को दो बार फोन के जरिये हत्या की धमकी मिल चुकी है. सांसद के घर में घुसकर बदमाश परिजनों पर चाकू से हमला भी कर चुके हैं. फोन पर हुई बातचीत में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि उनको फोन के जरिये धमकी मिली है. बदमाशों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है.