ETV Bharat / state

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए अदालत में दी अर्जी, सुनवाई आज - Crime News UP

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ से कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी दी है. उनकी अर्जी पर आज सुनवाई होनी है. उन्होंने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगायी.

Etv Bharat
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR MLC अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ FIR राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह FIR against MLC Akshay Pratap Singh Crime News UP Raja Bhaiya s wife Bhanvi Singh
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Sep 11, 2023, 11:22 AM IST

लखनऊ: यूपी के कद्दावर राजनेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह विवाद हर रोज नई इबारत लिख रहा है. हजरतगंज कोतवाली में राजा भैया की साली की शिकायत पर भानवी सिंह व पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भानवी सिंह ने राजा भैया के मुंह बोले भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. भानवी सिंह ने बीते वर्ष सितंबर माह में हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज न होने पर अब एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में अर्जी डाली है. इसकी सुनवाई आज होनी है.

  • आदरणीय @myogiadityanath जी,
    फॉरेंसिक रिपोर्ट में साबित फर्जी हस्ताक्षर भी नहीं दिख रहे हैं @Uppolice को एक बेटी का प्रश्न आखिर किसके कहने पर @lkopolice बचा रही है farji दस्तखत कर करोड़ों का घपला करने वाले गुनाहगारों को@myogioffice @dgpup @LkoCp https://t.co/zCs2PHO4dF pic.twitter.com/h6JK2qcrAN

    — Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमएलसी गोपाल जी, ड्राइवर व रसोइए ने रची साजिश: आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप समेत तीन लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में अर्जी डाली है. इसमें आज (11 सितंबर) को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. भानवी का आरोप है कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और भानवी का रसोइया रामदेव ने मिलकर उनकी कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है.

फर्जी साइन कर जमीन हड़पने की गोपालजी ने रची साजिश: आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इण्टरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी. लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए. इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नही की गई थी.

दिल्ली में भी अक्षय प्रताप पर दर्ज करा चुकी हैं FIR: इसके पहले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) विंग में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि, अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए और कंपनी में उन्हे हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए. इस मामले की दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग जांच कर रही है.

हजरतगंज में भानवी के खिलाफ दर्ज हुई है FIR: बीते दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के कटु संबंधों से जुड़ी खबर दिखाई गई थी. इसके बाद राजा भैया की साली व भानवी की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में भानवी सिंह, न्यूज चैनल और उसके पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें आरोप था कि भानवी ने पत्रकार के साथ मिल कर उनका राजा भैया के साथ अवैध संबंध होना बता कर उनका चरित्र हनन किया है. इसके बाद पुलिस ने तहरीर की जांच कर एफआईआर दर्ज की थी.

राजा भैया और पत्नी भानवी का चल रहा तलाक का केस: यूपी की सियासत में बाहुबली छवि के नेता और प्रतापगढ़ कुंडा के भद्री स्टेट के राजा रघुराज प्रताप सिंह के परिवार की कलह फरवरी 2023 में उस वक्त सामने आई थी, जब दिल्ली में अक्षय प्रताप के खिलाफ भानवी ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद सामने आया कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने राजा भैया से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. फिलहाल कोर्ट में दोनो के बीच तलाक का मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Lift collapse in Thane : महाराष्ट्र में लिफ्ट गिरने से छह लोगों की मौत

लखनऊ: यूपी के कद्दावर राजनेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह विवाद हर रोज नई इबारत लिख रहा है. हजरतगंज कोतवाली में राजा भैया की साली की शिकायत पर भानवी सिंह व पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भानवी सिंह ने राजा भैया के मुंह बोले भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. भानवी सिंह ने बीते वर्ष सितंबर माह में हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज न होने पर अब एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में अर्जी डाली है. इसकी सुनवाई आज होनी है.

  • आदरणीय @myogiadityanath जी,
    फॉरेंसिक रिपोर्ट में साबित फर्जी हस्ताक्षर भी नहीं दिख रहे हैं @Uppolice को एक बेटी का प्रश्न आखिर किसके कहने पर @lkopolice बचा रही है farji दस्तखत कर करोड़ों का घपला करने वाले गुनाहगारों को@myogioffice @dgpup @LkoCp https://t.co/zCs2PHO4dF pic.twitter.com/h6JK2qcrAN

    — Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमएलसी गोपाल जी, ड्राइवर व रसोइए ने रची साजिश: आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप समेत तीन लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट में 156 (3) में अर्जी डाली है. इसमें आज (11 सितंबर) को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. भानवी का आरोप है कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और भानवी का रसोइया रामदेव ने मिलकर उनकी कंपनी सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर फर्जी दस्तखत कर कब्जा किया है.

फर्जी साइन कर जमीन हड़पने की गोपालजी ने रची साजिश: आरोप
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इण्टरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी. लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई और उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए. इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नही की गई थी.

दिल्ली में भी अक्षय प्रताप पर दर्ज करा चुकी हैं FIR: इसके पहले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) विंग में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. उनका आरोप था कि, अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए और कंपनी में उन्हे हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए. इस मामले की दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग जांच कर रही है.

हजरतगंज में भानवी के खिलाफ दर्ज हुई है FIR: बीते दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के कटु संबंधों से जुड़ी खबर दिखाई गई थी. इसके बाद राजा भैया की साली व भानवी की बहन साध्वी सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में भानवी सिंह, न्यूज चैनल और उसके पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें आरोप था कि भानवी ने पत्रकार के साथ मिल कर उनका राजा भैया के साथ अवैध संबंध होना बता कर उनका चरित्र हनन किया है. इसके बाद पुलिस ने तहरीर की जांच कर एफआईआर दर्ज की थी.

राजा भैया और पत्नी भानवी का चल रहा तलाक का केस: यूपी की सियासत में बाहुबली छवि के नेता और प्रतापगढ़ कुंडा के भद्री स्टेट के राजा रघुराज प्रताप सिंह के परिवार की कलह फरवरी 2023 में उस वक्त सामने आई थी, जब दिल्ली में अक्षय प्रताप के खिलाफ भानवी ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद सामने आया कि दिल्ली की साकेत कोर्ट में भानवी सिंह ने राजा भैया से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है. फिलहाल कोर्ट में दोनो के बीच तलाक का मामला चल रहा है.

ये भी पढ़ें- Lift collapse in Thane : महाराष्ट्र में लिफ्ट गिरने से छह लोगों की मौत

Last Updated : Sep 11, 2023, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.