प्रतापगढ़: जहां पूरा देश कोरोना वायरस के डर से सहमा हुआ है. वहीं पूरे देश में लाकडाउन है. सभी अपने अपने घरों में रहकर, खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं. कोरोना योद्धाओं ने शनिवार को बाघराय स्थित बाजार क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान थाना प्रभारी रविंद्र सिंह यादव, सीएचसी अधीक्षक, एडीओ पंचायत मौजूद रहे. सभी कोरोना योद्धा लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. वहीं बाघराय व्यापार मंडल ने कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण कर उन्हें अंगवस्त्र और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए भी लोगों के बीच में जाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सेवा दे रहे हैं. वहीं लॉकडाउन का पालन कराने में थानाध्यक्ष बाघराय का अहम प्रयास रहा है. इन्हीं सेवाओं को लेकर बाघराय व्यापार मंडल ने अपनी पूरी टीम के साथ शनिवार को पुलिस टीम, स्वास्थ्य विभाग टीम, विकास विभाग की टीम क्षेत्र ने जायजा लिया. इस दौरान लोगों ने रोककर पुष्प वर्षा की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका स्वागत किया.