ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज नामकरण विवाद, बीजेपी-अपना दल(एस) में बयानबाजी तेज - controversy on pratapgarh medical college renamed

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने से प्रतापगढ़ की सियासत गर्मा गई है. भारतीय जनता पार्टी और अपना दल(एस) के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. अपना दल(एस) के विधायक राजकुमार पाल ने बीजेपी नेता और पूर्व बसपा विधायक बृजेश मिश्रा के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने (बृजेश मिश्रा) सोने लाल पटेल को सोना कह कर संबोधित किया था.

विधायक राजकुमार पाल.
विधायक राजकुमार पाल.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:28 AM IST

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने को लेकर बीजेपी और अपना दल(एस) के नेता आमने-सामने आ गए हैं. अपना दल(एस) के विधायक राजकुमार पाल ने बीजेपी नेता और पूर्व बसपा विधायक बृजेश मिश्रा के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने (बृजेश मिश्रा) सोने लाल पटेल को सोना कह कर संबोधित किया था.

विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि तथाकथित नेता कहे जाने वाले बृजेश मिश्रा की भाषा शोभनीय नहीं है. मैं प्रदेश अध्यक्ष से उनके निष्कासन की मांग करता हूं. ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

जानकारी देते अपना दल(एस) विधायक राजकुमार पाल.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने को लेकर प्रतापगढ़ की सियासत गर्मा गई है. विधायक राजकुमार पाल ने बीजेपी नेता बृजेश मिश्रा के बयान को ओछी टिप्पणी करार दिया. उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए बृजेश मिश्रा ने ऐसा बयान दिया है. डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने दलित, कुर्मी समाज की आवाज उठाने का काम किया है. वे हमारे लिए पूजनीय है. ऐसे नेता के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश सरकार में अपना दल(एस) बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. हम गठबंधन धर्म निभा रहे हैं, लेकिन हमारे मसीहा सोनेलाल पटेल (अपना दल संस्थापक) के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंंने कहा कि बीजेपी नेता ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा बयान दिया है. उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई होनी चाहिए.

इससे पहले बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम सोनेलाल पटेल के बजाए मुनीश्वर दत्त उपाध्याय या स्वामी करपात्री जी के नाम पर करने की मांग की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का 30 जुलाई को लोकार्पण करेंगे. प्रदेश सरकार ने सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज का नाम माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर रखा है. देवरिया मेडिकल कॉलेज देवराहा बाबा के नाम पर, मिर्जापुर का विंध्यवासिनी के नाम, गाजीपुर का महर्षि विश्वामित्र, प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज सोनेलाल पटेल के नाम पर रखने का फैसला किया है.

इसे भी पढे़ं- प्रतापगढ़: सदर विधायक के बिगड़े बोल, ऑडियो वायरल

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने को लेकर बीजेपी और अपना दल(एस) के नेता आमने-सामने आ गए हैं. अपना दल(एस) के विधायक राजकुमार पाल ने बीजेपी नेता और पूर्व बसपा विधायक बृजेश मिश्रा के उस बयान पर पलटवार किया है. जिसमें उन्होंने (बृजेश मिश्रा) सोने लाल पटेल को सोना कह कर संबोधित किया था.

विधायक राजकुमार पाल ने कहा कि तथाकथित नेता कहे जाने वाले बृजेश मिश्रा की भाषा शोभनीय नहीं है. मैं प्रदेश अध्यक्ष से उनके निष्कासन की मांग करता हूं. ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

जानकारी देते अपना दल(एस) विधायक राजकुमार पाल.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर सोनेलाल पटेल के नाम पर रखे जाने को लेकर प्रतापगढ़ की सियासत गर्मा गई है. विधायक राजकुमार पाल ने बीजेपी नेता बृजेश मिश्रा के बयान को ओछी टिप्पणी करार दिया. उन्होंने कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए बृजेश मिश्रा ने ऐसा बयान दिया है. डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने दलित, कुर्मी समाज की आवाज उठाने का काम किया है. वे हमारे लिए पूजनीय है. ऐसे नेता के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश सरकार में अपना दल(एस) बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. हम गठबंधन धर्म निभा रहे हैं, लेकिन हमारे मसीहा सोनेलाल पटेल (अपना दल संस्थापक) के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंंने कहा कि बीजेपी नेता ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा बयान दिया है. उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई होनी चाहिए.

इससे पहले बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम सोनेलाल पटेल के बजाए मुनीश्वर दत्त उपाध्याय या स्वामी करपात्री जी के नाम पर करने की मांग की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का 30 जुलाई को लोकार्पण करेंगे. प्रदेश सरकार ने सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज का नाम माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर रखा है. देवरिया मेडिकल कॉलेज देवराहा बाबा के नाम पर, मिर्जापुर का विंध्यवासिनी के नाम, गाजीपुर का महर्षि विश्वामित्र, प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज सोनेलाल पटेल के नाम पर रखने का फैसला किया है.

इसे भी पढे़ं- प्रतापगढ़: सदर विधायक के बिगड़े बोल, ऑडियो वायरल

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.