प्रतापगढ़ः जिले में एक गोलीकांड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पहले हुए गोलीकांड का है. सोमवार को एक ठेकेदार देवाशीष शुक्ल को गोली मार दी गई थी. उनका जौनपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में ठेकेदार संदीप समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
दो ठेकेदारों का विवाद
गोलीकांड के पीछे दो ठेकेदारों का विवाद बताया जा रहा है. वारदात आसपुर देवसरा क्षेत्र के सोनपुरा गांव की है. दावा है कि यहां पर सोमवार को दो ठेकेदारों में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में ठेकेदार संदीप सिंह ने सड़क के ठेकेदार देवाशीष शुक्ल को गोली मार दी थी. घायल ठेकेदार का जौनपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने संदीप समेत पांच लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है. संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह इसी गोलीकांड का वीडियो है. आधी रात में बनाया गए वीडियो में एक व्यक्ति रिवाल्वर से गोली मारते हुए दिखाई पड़ रहा है. गोली मारने के बाद मौके पर अफरा -तफरी मच गई. वीडियो में गोली मारने की आवाज को भी सुना जा सकता है.
विवाद के चलते गोलीकांड
यह पूरी वारदात दो ठेकेदार के बीच हुए विवाद के चलते हुई. तीन दिन पहले आसपुर देवसरा के सोनपुरा गांव में दो डम्फर ड्राइवर के बीच मिट्टी गिराने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों गाड़ी के मालिक और ठेकेदार मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों ठेकेदारों में वर्चस्व को लेकर विवाद होने लगा. आरोप है कि सड़क का ठेकेदार संदीप काफी नशे में था. उसने देवाशीष शुक्ल को गोली मार दी.