प्रतापगढ़ः जिले में मंगलावार को कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ गैस सिलेंडर व सब्जियों का काउंटर लगाकर व हांथों में झुनझुना लेकर कांग्रेसियों ने इंदिरा भवन पर चौपाल लगाई. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुंद तिवारी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. दोपहर दो बजे से कांग्रेस पूर्वी के पूर्व अध्यक्ष नीरज तिवारी की अगुआई में कांग्रेस कार्यालय पर सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी चिलचिलाती धूप में चौपाल लगा कर बैठ गए.
नीरज तिवारी ने कहा कि पहले जरा भी महंगाई बढ़ती थी, तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व बीजेपी के बड़े-बड़े नेता ऐसे ही धरने पर बैठ जाते थे. लेकिन अब वह नजर नहीं आ रहे है, झुनझुना बजाकर हम सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगर सरकार नहीं जगी, तो पूरे प्रदेश में प्रियंका गांधी व राहुल गांधी की अगुआई में आंदोलन करेंगे. सरकार ने बच्चों की पेंसिल व रबर पर भी जीएसटी लगा कर महंगा कर दिया है. साथ ही गैस, पेट्रोल डीजल की कीमतें भी बढ़ी हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देश पर महंगाई के खिलाफ पूरे प्रदेश में चौपाल का आयोजन किया गया है. केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई चरम सीमा पर है. रोजमर्रा की चीजें गैस सिलेंडर, सब्जियां, तेल, दूध, दही व दवा जैसी चीजें महंगी हो गई हैं, जिससे आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. ऐसी निकम्मी सरकार को हटाने के लिए यह आंदोलन किया गया और जब तक महंगाई हटेगी नहीं, तब तक कांग्रेस इस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन आंदोलन करती रहेगी.
पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले, भाजपा की डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि महंगाई
उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है. इस सरकार को न किसान की, न नौजवान की और न ही आम लोगों की चिंता है. इस सरकार को अगर चिंता है, तो सिर्फ पूंजीपतियों की. महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
पढ़ेंः अजय मिश्रा टेनी के बयान पर बवाल, भाकियू बोली भूल गए राकेश टिकैत का आंदोलन