ETV Bharat / state

प्रमोद तिवारी का BJP पर निशाना, बोले-मुसीबत में याद आते हैं अब्बा, अम्मी और भाईजान - MP Sangamlal Gupta

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी सोमवार को देर शाम प्रत्याशी डॉ. नीरज तिवारी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी.
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 9:25 AM IST

प्रतापगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी सोमवार को देर शाम प्रत्याशी डॉ. नीरज तिवारी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि हर आदमी को मुसीबत में अब्बाजान, अम्मीजान और भाईजान याद आते हैं. 5 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया तो अब्बाजान, अम्मीजान, भाईजान और पाकिस्तान याद आ रहा है. कारण साफ है कि ये महंगाई छुट्टा जानवर का जवाब नहीं दे सकते. ये नहीं बता सकते कि 5 साल में उन्होंने क्या किया. वहीं, कोरोना काल में लाखों लोग बिना ऑक्सीजन के ही मर गए. जिसका कोई जवाब नहीं दे सका.

जानकारी देते प्रमोद तिवारी.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि पहला, दूसरा और तीसरे चरण के जो चुनाव हुए हैं. उनमें भाजपा बहुत पीछे चली गई है और ये सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा और 10 मार्च को भाजपा का जाना तय है और कांग्रेस सेकुलर फोर्सेज का आना तय है.

अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि अमित शाह और सांसद संगमलाल गुप्ता दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं. अमित शाह कहते है 12वीं पास कर इंटर में एडमिशन लो उसके बाद टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा तो संगमलाल कहते हैं कि देश को भाजपा मुक्त करूंगा. ये दोनों लोग कितने पढ़े लिखे लोग है कितने जहीन है इसी से अंदाजा लगा लीजिए, ए मेरे मुल्क तू ही इसकी हिफाजत कर जिसका होम मिनिस्टर 12वीं और इंटर का अंतर नहीं जानता. उसके बारे में अब क्या कहना. प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि 56 इंच की हिम्मत नहीं है कि चीन के खिलाफ एक शब्द बोल सके.

इसे भी पढे़ं- 10 मार्च को उतर जाएगा बुलडोजर का ड्राइवर: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रमोद तिवारी सोमवार को देर शाम प्रत्याशी डॉ. नीरज तिवारी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि हर आदमी को मुसीबत में अब्बाजान, अम्मीजान और भाईजान याद आते हैं. 5 साल में भाजपा ने कुछ नहीं किया तो अब्बाजान, अम्मीजान, भाईजान और पाकिस्तान याद आ रहा है. कारण साफ है कि ये महंगाई छुट्टा जानवर का जवाब नहीं दे सकते. ये नहीं बता सकते कि 5 साल में उन्होंने क्या किया. वहीं, कोरोना काल में लाखों लोग बिना ऑक्सीजन के ही मर गए. जिसका कोई जवाब नहीं दे सका.

जानकारी देते प्रमोद तिवारी.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि पहला, दूसरा और तीसरे चरण के जो चुनाव हुए हैं. उनमें भाजपा बहुत पीछे चली गई है और ये सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा और 10 मार्च को भाजपा का जाना तय है और कांग्रेस सेकुलर फोर्सेज का आना तय है.

अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि अमित शाह और सांसद संगमलाल गुप्ता दोनों एक दूसरे के बहुत करीब हैं. अमित शाह कहते है 12वीं पास कर इंटर में एडमिशन लो उसके बाद टैबलेट और लैपटॉप मिलेगा तो संगमलाल कहते हैं कि देश को भाजपा मुक्त करूंगा. ये दोनों लोग कितने पढ़े लिखे लोग है कितने जहीन है इसी से अंदाजा लगा लीजिए, ए मेरे मुल्क तू ही इसकी हिफाजत कर जिसका होम मिनिस्टर 12वीं और इंटर का अंतर नहीं जानता. उसके बारे में अब क्या कहना. प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते कहा कि 56 इंच की हिम्मत नहीं है कि चीन के खिलाफ एक शब्द बोल सके.

इसे भी पढे़ं- 10 मार्च को उतर जाएगा बुलडोजर का ड्राइवर: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.