ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग जारी, आज से झांसी में भी कर्फ्यू में ढील - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम योगी ने गुरुवार को टीम-9 के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाने की बात कही. झांसी में गुरुवार से ही कर्फ्यू में ढील दी गई है.

सीएम योगी ने की बैठक.
सीएम योगी ने की बैठक.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:57 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जिसने पांच करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किये हैं. कोरोना की रोकथाम के प्रति यह हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है. पिछले वर्ष जब कोविड का पहला केस आया था, तब हमारे पास टेस्टिंग सुविधा नहीं थी. एनआइवी पुणे में सैम्पल भेजकर टेस्ट कराया गया. हम तीन लाख से साढ़े तीन लाख टेस्ट हर दिन कर कर रहे हैं.

झांसी समेत अब 65 जिलों में कर्फ्यू में छूट

सीएम योगी ने गुरुवार को टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि कोरोना के 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 64 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी. ताजा स्थिति के अनुसार झांसी में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है. ऐसे में अब यहां भी सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाए. साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे.

बोर्ड परीक्षा स्थगित

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. इस संबंध में विस्तृत नियमावली और अन्य दिशा-निर्देश यथाशीघ्र जारी कर दिए जाएं.

विशेष परिस्थिति में ही मरीज को ओपीडी बुलाया जाए

सीएम योगी ने कहा कि बेहतर होती स्थिति को देखते हुए जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं चार जून से प्रारंभ की जा रही हैं. ऑपरेशन भी हो सकेंगे. अधिक से अधिक लोगों को ई-संजीवनी अथवा टेलीकन्सल्टेशन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए. विशेष परिस्थितियों में ही ओपीडी में मरीज आएं. किसी भी दशा में कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो.

यूपी में एक करोड़ 90 लाख को लगा टीका

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है. केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों का यथाशीघ्र टीका-कवर देने के लिए संकल्पित है. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 90 लाख 48 हजार 748 डोज लगाए जा चुके हैं. अब सभी जिलों में 18+ आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. बीते 24 घंटे में साढ़े तीन लाख लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. सीएम ने दैनिक वैक्सीनेशन क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिए.

टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के कुछ क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के कुछ जिलों से टीकाकरण में लापरवाही अथवा शरारतपूर्ण गतिविधियों की जानकारी आई है. यह कतई उचित नहीं है. इन घटनाओं को आपराधिक मानते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग के डीएलएड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया यथासंभव प्रारंभ कर दी जाएं. प्रवेश का पैटर्न पूर्ववत रखा जाना चाहिए.

कोरोना कर्फ्यू का हो कड़ाई से पालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए. रात्रिकालीन बंदी को प्रभावी बनाने के लिए शाम छह बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं. पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें. कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जिलों में लोगों के मास्क न लगाने, बाजारों में अनावश्यक भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने जैसी जानकारी मिली है. यह स्थिति किसी के लिए भी अच्छी नहीं है. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग आवश्यक है. पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक भी करें, साथ-फुट पेट्रोलिंग, चेंकिंग और आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जानी चाहिए.

पढ़ें- पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर भाजपा का विशेष जोर

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश एक मात्र राज्य है, जिसने पांच करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किये हैं. कोरोना की रोकथाम के प्रति यह हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है. पिछले वर्ष जब कोविड का पहला केस आया था, तब हमारे पास टेस्टिंग सुविधा नहीं थी. एनआइवी पुणे में सैम्पल भेजकर टेस्ट कराया गया. हम तीन लाख से साढ़े तीन लाख टेस्ट हर दिन कर कर रहे हैं.

झांसी समेत अब 65 जिलों में कर्फ्यू में छूट

सीएम योगी ने गुरुवार को टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि कोरोना के 600 एक्टिव केस से कम संख्या वाले 64 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई थी. ताजा स्थिति के अनुसार झांसी में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 से कम हो गई है. ऐसे में अब यहां भी सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाए. साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे.

बोर्ड परीक्षा स्थगित

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. इस संबंध में विस्तृत नियमावली और अन्य दिशा-निर्देश यथाशीघ्र जारी कर दिए जाएं.

विशेष परिस्थिति में ही मरीज को ओपीडी बुलाया जाए

सीएम योगी ने कहा कि बेहतर होती स्थिति को देखते हुए जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं चार जून से प्रारंभ की जा रही हैं. ऑपरेशन भी हो सकेंगे. अधिक से अधिक लोगों को ई-संजीवनी अथवा टेलीकन्सल्टेशन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए. विशेष परिस्थितियों में ही ओपीडी में मरीज आएं. किसी भी दशा में कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन न हो.

यूपी में एक करोड़ 90 लाख को लगा टीका

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवर है. केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों का यथाशीघ्र टीका-कवर देने के लिए संकल्पित है. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 90 लाख 48 हजार 748 डोज लगाए जा चुके हैं. अब सभी जिलों में 18+ आयु के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है. बीते 24 घंटे में साढ़े तीन लाख लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. सीएम ने दैनिक वैक्सीनेशन क्षमता में वृद्धि करने के निर्देश दिए.

टीकाकरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के कुछ क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश के कुछ जिलों से टीकाकरण में लापरवाही अथवा शरारतपूर्ण गतिविधियों की जानकारी आई है. यह कतई उचित नहीं है. इन घटनाओं को आपराधिक मानते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग के डीएलएड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया यथासंभव प्रारंभ कर दी जाएं. प्रवेश का पैटर्न पूर्ववत रखा जाना चाहिए.

कोरोना कर्फ्यू का हो कड़ाई से पालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए. रात्रिकालीन बंदी को प्रभावी बनाने के लिए शाम छह बजे से ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो जाएं. पब्लिक एड्रेस सिस्टक का उपयोग करें. कहीं भी भीड़ की स्थिति न बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जिलों में लोगों के मास्क न लगाने, बाजारों में अनावश्यक भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने जैसी जानकारी मिली है. यह स्थिति किसी के लिए भी अच्छी नहीं है. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए हर एक नागरिक का सहयोग आवश्यक है. पुलिस प्रशासन को सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. लोगों को जागरूक भी करें, साथ-फुट पेट्रोलिंग, चेंकिंग और आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जानी चाहिए.

पढ़ें- पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर भाजपा का विशेष जोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.