प्रतापगढ़: जिले के कुंडा नगर में छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान को उसके ही साथियों ने ही पीटकर मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को नाले में फेंक दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया.
मामला प्रतापगढ़ के कुंडा नगर पंचायत इलाके का है, जहां महेशगंज इलाके के रायगढ़ गोली के पुरवा गांव के रहने वाला संजय यादव (29) अपने साथियों के साथ बुधवार की रात साथियों के साथ कुंडा गया था. यहां भोजन करने के लिए एक ढाबे पर रुका. इसी दौरान उसका उसके साथियों से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उसके साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: दवाई की दुकानों पर खुलेआम बेंची जा रही थीं नशीली दवाएं, 2 मेडिकल सीज
बता दें कि संजय यादव छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान था. आरोप है कि साथियों ने उसकी इस कदर पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने संजय की लाश को नाले में फेंक कर मौके से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची कुंडा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप