ETV Bharat / state

जाति धर्म के आधार पर आप कब तक करेंगे वोट: सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जाति धर्म के आधार पर आप कब तक वोट करेंगे.

etv bharat
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 8:09 PM IST

प्रतापगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने सदर विधानसभा सीट के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर नीरज तिवारी, रानीगंज विधानसभा सीट के उम्मीदवार मौलाना वाहिद, पट्टी विधानसभा सीट के उम्मीदवार सुनीता पटेल के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.

प्रतापगढ़ की हॉटसीट रामपुर खास के रानीगंज में कांग्रेस प्रत्याशी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के पक्ष में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा की. मंच से संबोधित करते हुए भूपेश ने छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ करते हुए कहा यूपी में सरकार बनने पर इसी मॉडल पर कार्य होगा.

सीएम भूपेश बघेल की जनसभा

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अब यह लोग धर्म की राजनीति कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. सिर्फ कांग्रेश ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.

यह भी पढ़ें: परिवारवादियों को बुद्ध प्रतिमा से परहेज पर चांदी का मुकुट देखकर मुंह में पानी आ जाता है- पीएम मोदी

जिले के रामपुर खास में कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मोना मिश्रा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार बनते ही उन्होंने 19 हजार किसानों का 900 करोड़ कर्ज माफ कर दिया था. पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो किसानों से 2500 रुपये क्विंटल धान खरीद रहा है. यहां उपस्थित जनसमूह से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि 10 मार्च को प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनते ही प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में लोगों से कहा कि जाति धर्म के आधार पर आप कब तक वोट करेंगे और ऐसे में कहां तक जातिवाद के मुद्दे पर वोटिंग करेंगे. बता दें कि सीएम की जनसभा में भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी. इससे कहीं न कहीं कांग्रेस के नेताओं के चेहरे की खुशी साफ जाहिर हुई. जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दर्शन लाल जी त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी भी जनसभा स्थल पर मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है जबकि किसान भी परेशान है. किसान और गरीबों की सुनवाई के लिए कोई योजना नहीं बन रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों को सुविधा मिलती थी जबकि गरीबों को समय-समय पर योजनाओं का लाभ भी मिलता था.

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनसे झूठा प्रधानमंत्री आज तक उन्होंने नहीं देखा है. वह पिछले 8 सालों से सिर्फ मन की बात कर रहे हैं, जन की बात नहीं सुन रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने सदर विधानसभा सीट के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर नीरज तिवारी, रानीगंज विधानसभा सीट के उम्मीदवार मौलाना वाहिद, पट्टी विधानसभा सीट के उम्मीदवार सुनीता पटेल के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.

प्रतापगढ़ की हॉटसीट रामपुर खास के रानीगंज में कांग्रेस प्रत्याशी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के पक्ष में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा की. मंच से संबोधित करते हुए भूपेश ने छत्तीसगढ़ मॉडल की तारीफ करते हुए कहा यूपी में सरकार बनने पर इसी मॉडल पर कार्य होगा.

सीएम भूपेश बघेल की जनसभा

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अब यह लोग धर्म की राजनीति कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. सिर्फ कांग्रेश ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है.

यह भी पढ़ें: परिवारवादियों को बुद्ध प्रतिमा से परहेज पर चांदी का मुकुट देखकर मुंह में पानी आ जाता है- पीएम मोदी

जिले के रामपुर खास में कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मोना मिश्रा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार बनते ही उन्होंने 19 हजार किसानों का 900 करोड़ कर्ज माफ कर दिया था. पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो किसानों से 2500 रुपये क्विंटल धान खरीद रहा है. यहां उपस्थित जनसमूह से छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि 10 मार्च को प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बनते ही प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में लोगों से कहा कि जाति धर्म के आधार पर आप कब तक वोट करेंगे और ऐसे में कहां तक जातिवाद के मुद्दे पर वोटिंग करेंगे. बता दें कि सीएम की जनसभा में भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी. इससे कहीं न कहीं कांग्रेस के नेताओं के चेहरे की खुशी साफ जाहिर हुई. जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दर्शन लाल जी त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी भी जनसभा स्थल पर मौजूद रहे.

मीडिया से बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है जबकि किसान भी परेशान है. किसान और गरीबों की सुनवाई के लिए कोई योजना नहीं बन रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसानों को सुविधा मिलती थी जबकि गरीबों को समय-समय पर योजनाओं का लाभ भी मिलता था.

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनसे झूठा प्रधानमंत्री आज तक उन्होंने नहीं देखा है. वह पिछले 8 सालों से सिर्फ मन की बात कर रहे हैं, जन की बात नहीं सुन रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.