प्रतापगढ: जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के भौतिक लक्ष्य 122038.32 के सापेक्ष कुल 145197 ऋण आवेदन पत्रों में 128469.30 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया था. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 का भौतिक लक्ष्य 138486.64 का प्राप्त हुआ है. लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष में दिनांक 30 जून 2020 तक 9027.00 लाख रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है.
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि ऋण वितरण के कार्यों में तेजी लाएं. जिला कृषि अधिकारी की ओर से बताया गया कि शासन के निर्देश के अनुसार सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को केसीसी कार्ड से लाभान्वित किया जाना है. इसके अतिरिक्त मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पशुपालकों को केसीसी जारी किया जाना है.
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि बैंकवार लक्ष्य आवंटित कर दिये जाएं, ताकि उनके प्रगति की समीक्षा की जा सके. शासन के निर्देशानुसार केसीसी कार्ड धारकों के ऋण राशि में से 2 प्रतिशत बीमा प्रीमियम की कटौती अब अनिवार्य नहीं है. किसान यदि बीमा प्रीमियम नहीं कटवाना चाहता है तो वह 24 जुलाई तक अपने बैंक में जाकर ब्रान्च मैनेजर को लिखित में आवेदन करेगा कि वह बीमा प्रीमियम नहीं कटवाना चाहता है.
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि इस निर्देश का अपनी बैंकों में फ्लैक्स के माध्यम से सूचना चस्पा करायें, ताकि केसीसी धारकों को शासन के इस निर्देश की जानकारी हो सके. मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि ऋण मोचन की अवशेष धनराशि जिन बैंकों में पड़ी हुई है, उसका बैंक ड्राफ्ट बनवाकर निदेशक, कृषि को अविलम्ब प्रेषित करें.