प्रतापगढ़: जिले के जेठवारा थानाक्षेत्र के शमशेरगंज में शुक्रवार को अचानक मंदिर में मूर्तियों को दूध पिलाने से कोरोना भाग जाने की अफवाह फैल गई. लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मंदिर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जेटवारा क्षेत्र के ग्राम समशेरगंज में राजेश कौशल पुत्र बेनी माधव ने यह अफवाह फैलायी थी कि उसके घर के सामने वाले मंदिर में शंकर जी की प्रतिमा दूध पी रही है.
इस अफवाह पर गांव के बहुत से लोग भीड़ लगाकर वहां पहुंच गये और शंकर जी की प्रतिमा को दूध पिलाने लगे. इन सभी लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन और जानबूझकर कोरोना जैसे संक्रामक महामारी के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.
मंदिर में जुटे लोगों में से चिन्हित 13 लोगों के खिलाफ जेठवारा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही और लोगों को भी चिन्हित करने का काम जारी है.