प्रतापगढ़ः एक ओर प्रदेश में योगी सरकार मिशन शक्ति चलाकर महिलाओं को सशक्त और सुरक्षित कर रही है वहीं दूसरी और पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और न्याय में टालमटोल रवैया अपना रही है. 13 दिसंबर को महिला के साथ हुए रेप में पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामला दर्ज किया. पुलिस का यह रवैया कहीं न कहीं मिशन शक्ति को पलीता लगा रहा है. हालांकि एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
13 दिसंबर को आरोपियों ने किया था दुष्कर्म
मामला जेठवारा थाना इलाके का है, जहां 13 दिसम्बर की आधी रात को शादी-समारोह से लौटते वक्त रास्ते में 40 वर्षीय महिला के साथ दो युवकों ने गैंग रेप किया. पीड़िता ने बताया कि वह शादी समारोह से लौट रही थी. तभी गांव के दो दबंग उसके पास आए और उसे पास के ही बाग में खींच कर ले गए. जहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि गैंगरेप के दौरान आरोपियों ने उसका ऑडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
थाने के चक्कर लगवाती रही पुलिस
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों की शिकायत लेकर वह एक सप्ताह तक जेठवारा थाने के चक्कर लगाती रही है. लेकिन पुलिस मामले में टालमटोल करती रही. यही नहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तक नहीं किया. पीड़िता ने कही कि पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो उसने एसपी के यहां न्याय की गुहार लगाई.
एसपी के हस्तक्षेप के बाद की कार्रवाई
पीड़िता ने बताया की एसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने 19 दिसंबर को पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजन और संजय को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया.
महिला की शिकायत पर दो युवक के विरुद्ध गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है. महिला का मेडिकल कराया जा रहा है.
अनुराग आर्य, एसपी