प्रतापगढ़: जिले में रानीगंज इलाके के दुर्गागंज बाजार में कुछ दिन पहले कोटेदार से 10 लाख की रंगदारी की मांग कर अज्ञात बदमाशों ने दो टिफिन बम का विस्फोट किया था. इसकी जांच अभी पुलिस टीम कर ही रही है कि एक बार फिर शनिवार को इलाके के सनसरियापुर गांव के पास एक खेत से बम का जखीरा बरामद किया गया.
एक मजदूर उन बमों पर पैर रखने वाला ही था की उसने देख लिया और वह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हुई थी. पुलिस ने पानी की मदद से खेत के पास बरामद बम को निष्क्रिय कर दिया लेकिन ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर खेत में बम रखने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः यूट्यूब की मदद से बम बनाकर युवक ने की थी पड़ोसी परिवार को उड़ाने की कोशिश
गौरतलब है कि, रानीगंज इलाका पहले भी बम रखने का एक मामला कई साल पहले चर्चा में आया था. दुर्गागंज बाजार नलाके में ट्रांजिस्टर बम फटने की वजह से एक युवक की मौत हुई थी. फिलहाल लगातार रानीगंज जिले में बम के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ऐसे में पुलिस की नींद उड़ गयी है. बम मिलने के मामले में पुलिस गांव के चौकीदार की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप