ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली, गंभीर - प्रतापगढ़ में युवक को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मार दी. गोली युवक के बाएं पैर में लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल वसीम अहमद.
घायल वसीम अहमद.
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:46 AM IST

प्रतापगढ़ः नगर कोतवाली अंतर्गत कादीपुर प्राइमरी स्कूल के पास घात लगाए बैठे दबंगों ने युवक को गोली मार दी. गोली युवक की बाएं पैर में लग गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है. आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक को गोली मारी है.

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली.

दोस्त के साथ प्रतापगढ़ आ रहा था पीड़ित

थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के कादीपुर के पास एक युवक को गोली मार दी गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़ित मो. वसीम पुत्र हबीब उल्ला उर्फ मुन्ना, निवासी खरगपुर लीलापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ अपने साथी अरमान पुत्र इसरार निवासी शिवसत थाना कन्धई के साथ प्रतापगढ़ आ रहा था.

यह भी पढ़ेंः चौकीदार की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में मारी गोली

पुरानी रंजिश को लेकर मुस्तकीम और शमीम पुत्रगण मो. अली निवासी शिवसत, रियासत पुत्र अज्ञात और एक व्यक्ति ने रास्ते में उसे रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने उसे गोली मार दी. गोली मो. वसीम के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है. इसके बाद मो. वसीम को उसके साथी अरमान ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां पर उसका इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रतापगढ़ः नगर कोतवाली अंतर्गत कादीपुर प्राइमरी स्कूल के पास घात लगाए बैठे दबंगों ने युवक को गोली मार दी. गोली युवक की बाएं पैर में लग गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है. आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक को गोली मारी है.

जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक को मारी गोली.

दोस्त के साथ प्रतापगढ़ आ रहा था पीड़ित

थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के कादीपुर के पास एक युवक को गोली मार दी गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़ित मो. वसीम पुत्र हबीब उल्ला उर्फ मुन्ना, निवासी खरगपुर लीलापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ अपने साथी अरमान पुत्र इसरार निवासी शिवसत थाना कन्धई के साथ प्रतापगढ़ आ रहा था.

यह भी पढ़ेंः चौकीदार की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश में मारी गोली

पुरानी रंजिश को लेकर मुस्तकीम और शमीम पुत्रगण मो. अली निवासी शिवसत, रियासत पुत्र अज्ञात और एक व्यक्ति ने रास्ते में उसे रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने उसे गोली मार दी. गोली मो. वसीम के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी है. इसके बाद मो. वसीम को उसके साथी अरमान ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां पर उसका इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.