ETV Bharat / state

मोबाइल के विवाद में भाई ने की बहन की गोली मारकर हत्या - प्रतापगढ़ ताजा खबर

प्रतापगढ़ में एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी है. दोनों भाई-बहनों में मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. आक्रोशित भाई ने बहन को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया.

बहन की गोली मारकर हत्या
बहन की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:30 PM IST

प्रतापगढ़: भाई अपनी ही बहन का हत्यारा बन गया. जनपद में एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि भाई-बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद गुस्से में आकर भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया.

जिले के जेठवारा कोतवाली के रामचंद्रपुर की घटना है. जहां एक भाई-बहन का आपस में मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने आक्रोशित होकर बहन को गोली मार दी. इससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद बहन की हत्या कर आरोपी भाई मौके से फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें: दबंगों का खौफ: घुड़चढ़ी के लिए CRPF जवान को मांगनी पड़ी सुरक्षा, PAC और पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म

कलयुगी भाई रिश्तों को ताक पर रखकर बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. मोबाइल के मामूली विवाद ने बहन की रक्षा करने वाले भाई को हत्यारा बना दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में फरार आरोपी भाई की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: भाई अपनी ही बहन का हत्यारा बन गया. जनपद में एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि भाई-बहन के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद गुस्से में आकर भाई ने बहन को मौत के घाट उतार दिया.

जिले के जेठवारा कोतवाली के रामचंद्रपुर की घटना है. जहां एक भाई-बहन का आपस में मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि भाई ने आक्रोशित होकर बहन को गोली मार दी. इससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद बहन की हत्या कर आरोपी भाई मौके से फरार हो गया था.

यह भी पढ़ें: दबंगों का खौफ: घुड़चढ़ी के लिए CRPF जवान को मांगनी पड़ी सुरक्षा, PAC और पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म

कलयुगी भाई रिश्तों को ताक पर रखकर बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. मोबाइल के मामूली विवाद ने बहन की रक्षा करने वाले भाई को हत्यारा बना दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में फरार आरोपी भाई की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.