ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में रोडवेज बस के फेल हुए ब्रेक, स्कूटी में मारी टक्कर - roadways bus hit scooty

प्रतापगढ़ में एक रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया. जिसके बाद उसने स्कूटी में टक्कर मार दी और एक पान की दूकान में जा घूसा. फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

ETV BHARAT
प्रतापगढ़ में रोडवेज बस का फेल ब्रेक
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:59 PM IST

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली अंतर्गत ट्रेजरी चौराहे के पास रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद बेकाबू बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वो पान की दुकान में जा घुसा. फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

नगर क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित ट्रेजरी चौराहे के पास गुरुवार की शाम प्रयागराज की ओर से 2 सवारियों को लेकर प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो पर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई. अनियंत्रित बस ने पान की दुकान सहित एक स्कूटी में ठोकर मार दी. घटना में सिटी मोहल्ले के रहने वाले अब्बू जफर नाम के युवक की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि पान दुकान के मालिक छोटेलाल का भी नुकसान हो गया है.

यह भी पढ़ें:आगरा में फिल्म देखने गए युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा

रोडवेज के ड्राइवर के अनुसार ब्रेक फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना के दौरान चौराहे के आसपास लोग मौजूद नहीं थे. फिलहाल मामले की जानकारी के बाद रोडवेज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया. दुकानदारों को क्षतिपूर्ति दिलाने का दावा भी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: नगर कोतवाली अंतर्गत ट्रेजरी चौराहे के पास रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद बेकाबू बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वो पान की दुकान में जा घुसा. फिलहाल इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

नगर क्षेत्र के कचहरी परिसर स्थित ट्रेजरी चौराहे के पास गुरुवार की शाम प्रयागराज की ओर से 2 सवारियों को लेकर प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो पर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई. अनियंत्रित बस ने पान की दुकान सहित एक स्कूटी में ठोकर मार दी. घटना में सिटी मोहल्ले के रहने वाले अब्बू जफर नाम के युवक की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि पान दुकान के मालिक छोटेलाल का भी नुकसान हो गया है.

यह भी पढ़ें:आगरा में फिल्म देखने गए युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा

रोडवेज के ड्राइवर के अनुसार ब्रेक फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई थी. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना के दौरान चौराहे के आसपास लोग मौजूद नहीं थे. फिलहाल मामले की जानकारी के बाद रोडवेज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया. दुकानदारों को क्षतिपूर्ति दिलाने का दावा भी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.