प्रतापगढ़: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो बसपा को ब्राह्मण याद आता हैं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा अगर सम्मान मिला है तो वह समाजवादी पार्टी में मिला. वहीं, उन्होंने गुलशन यादव पर हुए मुकदमे पर भी एतराज जताते हुए कहा कि यह गलत है.
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आ जाता है, तब उन्हें ब्राह्मण याद आते हैं. उसके पहले वे नजर नहीं आते हैं. ब्राह्मणों का सम्मान समाजवादी पार्टी में है. ब्राह्मणों को दरकिनार करके कोई भी राजनीतिक दल सफल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि रानीगंज के विधानसभा क्षेत्र में विगत 4 वर्षों में जितने भी एससी-एसटी मुकदमे हुए हैं उसमें ब्राह्मणों को फंसाकर प्रताड़ित किया गया है, लेकिन जांच करा ली जाए तो सत्यता सामने आ जाएगी.
पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के जनप्रतिनिधि के इशारे पर ब्राह्मणों पर फर्जी मुकदमे कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी जाति विशेष पर विश्वास नहीं करती है. पूरे प्रदेश में एक सर्वे के अनुसार कुल 16 प्रतिशत ब्राह्मणों की जनसंख्या है. उत्तर प्रदेश की सरकार के सर्वे में 13 प्रतिशत है. ब्राह्मण को छोड़कर कोई सरकार नहीं बना सकता है.
उन्होंने कहा कि जब मायावती की सरकार थी तो संस्कृत पाठशाला में सबसे ज्यादा अध्यापक ब्राह्मण थे. संस्कृत पाठशालाओं को बंद करने का कदम बसपा सरकार में उठाया गया था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मणों का सदैव सम्मान किया है, उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता खड़ा हुआ है. आसपुर देवसरा ब्लॉक में हुए बवाल में सपा जिलाध्यक्ष के भाई के खिलाफ फर्जी मुकदमे पर उन्होंने ऐतराज जताते हुए कहा कि मुकदमा तत्काल हटाया जाए.
पढ़ें: BJP सरकार को विकास से मतलब नहीं, सिर्फ जासूसी पर ध्यान: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहा कि जिस तरीके से मेरे बड़े भाई गुलशन यादव को फर्जी मुकदमे में पुलिस फंसाने का प्रयास कर रही है, गलत है. उन्होंने कहा कि आरोप सही है तो कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि के मोबाइल का कॉल डिटेल दिखा दीजिए. उन्होंने कहा कि जो आरोप लग रहे हैं वह गलत हैं. जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहा कि राजा भैया के इशारे पर यह सब मुकदमे लिखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुलशन यादव को कुंडा से टिकट देते हैं तो गुलशन यादव चुनाव लड़ेंगे. फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि हमारे जिला पंचायत सदस्य उनके क्षेत्र से जीत कर आए हैं.