ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में प्रेमी और प्रेमिका ने दी जान, बाग में मिले शव - बकुलाही गांव में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

यूपी के प्रतापगढ़ में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. दोनों का शव एक बगीचे में मिला है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

suicide in Pratapgarh
suicide in Pratapgarh
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 5:39 PM IST

प्रतापगढ़ः जिले में एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बकुलाही गांव की है. प्रेमी युगल का शव बगीचे में मिला. घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक बकुलाही गांव की अनीता वर्मा और सचिन वर्मा के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी हो चुकी थी, जबकि युवक अविवाहित था. परिजन रामलाल ने बताया कि रविवार की शाम 7 बजे सचिन और अनीता लापता हो गए. जिन्हें 3 बजे रात तक ढूंढा गया, लेकिन कहीं दोनों का पता नहीं चल सका. इसी बीच सोमवार की सुबह दोनों का बगीचे में शव मिला है. ग्रामीणों ने शव देखने का बाद सूचना दी, जिसके बाद मौके हम लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए दोनों का शव भेज दिया गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कासगंज में नाराज पिता ने बेटी को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत

प्रतापगढ़ः जिले में एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बकुलाही गांव की है. प्रेमी युगल का शव बगीचे में मिला. घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक बकुलाही गांव की अनीता वर्मा और सचिन वर्मा के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी हो चुकी थी, जबकि युवक अविवाहित था. परिजन रामलाल ने बताया कि रविवार की शाम 7 बजे सचिन और अनीता लापता हो गए. जिन्हें 3 बजे रात तक ढूंढा गया, लेकिन कहीं दोनों का पता नहीं चल सका. इसी बीच सोमवार की सुबह दोनों का बगीचे में शव मिला है. ग्रामीणों ने शव देखने का बाद सूचना दी, जिसके बाद मौके हम लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए दोनों का शव भेज दिया गया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-कासगंज में नाराज पिता ने बेटी को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.