ETV Bharat / state

भारतीय जनता पार्टी के कफन में आखिरी कील साबित होगी महंगाई: प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़ पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने महंगाई को लेकर केंद्र और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रमोद तिवारी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढोतरी हो रही है. इसके लिए दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं.

bjp-will-be-defeated-in-up-assembly-elections-2022-says-pramod-tiwari
bjp-will-be-defeated-in-up-assembly-elections-2022-says-pramod-tiwari
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:40 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के लालगंज चौराहे पर कांग्रेस की जनसभा हुई हुई. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये महंगाई, भाजपा के कफन में आखिरी कील साबित होगी. पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में सरकार ने बेहताशा वृद्धि करके जनता पर बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की घोषणा के बाद दूसरी पार्टियों का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया है. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं और वो ही तय करेंगी कि राज्य के लिए लोगों को लिए पार्टी की क्या प्राथमिकता होंगी.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ अपने पूंजीपति दोस्तों के हित को पूरा करने में लगी हुई है. केंद्र सरकार को आम जनता की तकलीफ से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन के नए सैनिक अधिकार कानून के कारण सीमा पर तनाव बना हुआ है, वहीं पाकिस्तान की सीमा पर जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती साबित हो रही हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के कारण देश की आंतरिक कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को सीएम योगी का तोहफा, 1 नवंबर से पहले बोनस और बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान का निर्देश

प्रमोद तिवारी बोले कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते विदेशी कूटनीति में कमजोरी देश के लिए चिंताजनक है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के साथ अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी लगातार गिरावट के लिए उत्तरदायी है. प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास विधानसभा में कांग्रेस की ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ की सफलता के लिए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ की सराहना की. यहां से प्रतिज्ञा यात्रा अमेठी के लिए रवाना हो गयी.

प्रतापगढ़: जिले के लालगंज चौराहे पर कांग्रेस की जनसभा हुई हुई. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये महंगाई, भाजपा के कफन में आखिरी कील साबित होगी. पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में सरकार ने बेहताशा वृद्धि करके जनता पर बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की घोषणा के बाद दूसरी पार्टियों का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया है. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं और वो ही तय करेंगी कि राज्य के लिए लोगों को लिए पार्टी की क्या प्राथमिकता होंगी.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ अपने पूंजीपति दोस्तों के हित को पूरा करने में लगी हुई है. केंद्र सरकार को आम जनता की तकलीफ से कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन के नए सैनिक अधिकार कानून के कारण सीमा पर तनाव बना हुआ है, वहीं पाकिस्तान की सीमा पर जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती साबित हो रही हैं. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के कारण देश की आंतरिक कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है.

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को सीएम योगी का तोहफा, 1 नवंबर से पहले बोनस और बढ़े हुए महंगाई भत्ते के भुगतान का निर्देश

प्रमोद तिवारी बोले कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते विदेशी कूटनीति में कमजोरी देश के लिए चिंताजनक है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के साथ अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी लगातार गिरावट के लिए उत्तरदायी है. प्रमोद तिवारी ने रामपुर खास विधानसभा में कांग्रेस की ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ की सफलता के लिए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ की सराहना की. यहां से प्रतिज्ञा यात्रा अमेठी के लिए रवाना हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.