ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में दबंगई, सांसद के भाई पर डॉक्टर को धमकाने का आरोप

सांसद के भाई की प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में दबंगई सामने आयी है. यहां बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता के भाई दिनेश गुप्ता पर चिकित्सक ने धमकाने और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया.

प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में दबंगई
sangam lal gupta brother threatened doctor
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 6:57 PM IST

प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पहुंचे सांसद के भाई ने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया. आरोप है कि प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के भाई दिनेश गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से बदसलूकी की और उनके साथ गाली-गलौच की. साथ ही डॉक्टर को धमकाया भी.

जानकारी देते डॉ. रमेश वर्मा

इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. रमेश वर्मा ने इसकी शिकायत प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) प्रबंधन से की है. चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश वर्मा ने कहा कि एक बच्ची सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. उसका इलाज किया जा रहा था. बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी थी. बच्ची को बार बार उल्टियां हो रही थीं. उसकी नाजुक हालत देखकर चिकित्सक उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर करने जा रहे थे.

चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि सांसद संगमलाल गुप्ता के भाई दिनेश गुप्ता प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी को देखने पहुंचे थे. वो डॉक्टर रमेश वर्मा के पास पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी करने लगे.

चिकित्साधिकारी का आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौच भी की और साथ ही धमकी भी दी. डॉक्टर के साथ उन्होंने धक्का-मुक्की भी की. इस दौरान उनके समर्थकों ने भी चिकित्सक के साथ बदसलूकी की. उन्होंने डॉक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके विरोध में प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : महिला सुरक्षा की खुल रही है पोल, बीजेपी को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं

डॉक्टर सांसद संगमलाल गुप्ता के भाई दिनेश गुप्ता और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश वर्मा ने कहा कि हम लोग कार्य बहिष्कार करेंगे. इस तरह का बर्ताव हम लोग बिल्कुल सहेंगे. मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी की गयी है. अभी तक डॉक्टरों की तरफ से पुलिस को लिखित में कोई तहरीर नहीं दी गई है. इस मामले में नगर कोतवाली एसओ रविंदर राय ने कहा कि अगर तहरीर मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पहुंचे सांसद के भाई ने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया. आरोप है कि प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता के भाई दिनेश गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से बदसलूकी की और उनके साथ गाली-गलौच की. साथ ही डॉक्टर को धमकाया भी.

जानकारी देते डॉ. रमेश वर्मा

इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. रमेश वर्मा ने इसकी शिकायत प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) प्रबंधन से की है. चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश वर्मा ने कहा कि एक बच्ची सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. उसका इलाज किया जा रहा था. बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी थी. बच्ची को बार बार उल्टियां हो रही थीं. उसकी नाजुक हालत देखकर चिकित्सक उसे प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर करने जा रहे थे.

चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि सांसद संगमलाल गुप्ता के भाई दिनेश गुप्ता प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी को देखने पहुंचे थे. वो डॉक्टर रमेश वर्मा के पास पहुंचे और उनके साथ बदसलूकी करने लगे.

चिकित्साधिकारी का आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौच भी की और साथ ही धमकी भी दी. डॉक्टर के साथ उन्होंने धक्का-मुक्की भी की. इस दौरान उनके समर्थकों ने भी चिकित्सक के साथ बदसलूकी की. उन्होंने डॉक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके विरोध में प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : महिला सुरक्षा की खुल रही है पोल, बीजेपी को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं

डॉक्टर सांसद संगमलाल गुप्ता के भाई दिनेश गुप्ता और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश वर्मा ने कहा कि हम लोग कार्य बहिष्कार करेंगे. इस तरह का बर्ताव हम लोग बिल्कुल सहेंगे. मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी की गयी है. अभी तक डॉक्टरों की तरफ से पुलिस को लिखित में कोई तहरीर नहीं दी गई है. इस मामले में नगर कोतवाली एसओ रविंदर राय ने कहा कि अगर तहरीर मिलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.