प्रतापगढ़: नगर कोतवाली के चौक घंटाघर के पास रविवार को नो एंट्री में गाड़ी ले जाने के बाद नगर कोतवाल द्वारा चालान काटे भन्नाए भाजपा नेता ने चौकी में घुसकर जमकर हंगामा किया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता नो-एंट्री जोन में कार लेकर जा रहे थे तभी कार को नगर कोतवाल ने रुकवाया, जिसके बाद उनकी गाड़ी के कागजात मांगे गए. कागजात नहीं होने पर नगर कोतवाल ने भाजपा नेता की कार का 11 हजार रुपये का चालान कर दिया. इसके बाद से सड़क पर समर्थकों के साथ भाजपा नेता ने जमकर हंगामा किया.
प्रतापगढ़ में कल विजय दशमी के आयोजन के समय चौक घंटाघर से रामलीला मैदान तक जहां रावण दहन होना था वहां तक नो एंट्री लगी थी. रविवार को नो एंट्री में गाड़ी ले जाने के बाद नगर कोतवाल द्वारा चालान काटे जाने से भन्नाए भाजपा नेता ने चौकी में घुसकर पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता की. बताया जा रहा है कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता नो-एंट्री जोन में कार लेकर जा रहे थे. इस दौरान नगर कोतवाल ने भाजपा नेता की कार का चालान कर दिया. इसके बाद से सड़क पर समर्थकों के साथ भाजपा नेता ने जमकर हंगामा किया.
पुलिस वाले भाजपा नेता रवि गुप्ता को समझाते रहे कि भीड़भाड़ है अव्यवस्था न फैले इसलिए नो एंट्री लगाई गई है, लेकिन भाजपा नेता ने कहा कि "मैं भाजपा की सरकार में युवा मोर्चा का नेता हूं आपने बिना मेरा ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात देखे चालान कैसे किया." वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भाजपा नेता सत्ता की धौस दे रहे हैं. भाजयुमो जिलाध्यक्ष की कार के चालान को लेकर नगर कोतवाल और भाजयुमो जिलाध्यक्ष के बीच तीखी झड़प हो गई. दोनों के बीच जमकर तकरार होने के बाद नगर कोतवाल प्रवीण कुशवाहा ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष को चोर तक कह दिया. इसके जवाब में भाजपा नेता ने कोतवाल को घूसखोर कहा.
शहर के मकन्दूगंज चौकी में करीब घंटे भर यह ड्रामा चलता रहा. भाजपा नेता रवि गुप्ता घंटे भर हाईवे पर गाड़ी लगाकर 12 से ज्यादा भाजपा समर्थकों के साथ खड़े रहे. मामले को बढ़ता देख किसी तरह से सीओ सिटी अभय पांडेय ने दोनों पक्ष को समझाकर शांत कराया.