ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, शिकायत पर की मारपीट

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास. पीड़िता के परिजनों के साथ आरोपी ने मारपीट कर किया जानलेवा हमला. मामले में पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल. एसपी के आदेश पर पुलिस कर रही मामले की जांच.

प्रतापगढ़
प्रतापगढ़
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 5:40 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. मामला मांधाता थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह शौच के लिए निकली युवती के साथ पड़ोसी युवक ने खेत में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की कोशिश. युवती किसी तरह युवक से खुद को बचाकर घर पहुंची, उसके बाद परिजनों को आपबीती सुनाई.

वहीं, जब पीड़िता के परिजन शिकायत करने आरोपी युवक के घर पहुंचे, तो युवती के चाचा और दो सगी बहनों को लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर आरोपी ने घायल कर दिया. इस सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल लोगों को आनन-फानन में पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पीड़ित परिजन का आरोप है कि मामले में मांधाता पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. वहीं, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.


आरोप के अनुसार, मांधाता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शौच के लिए खेत में जा रही थी. तभी पड़ोसी दबंग युवक युवती के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. युवती ने मना किया फिर भी वह नहीं माना. युवती किसी तरह दबंग युवक से खुद को छुड़ाकर अपने घर पहुंची, और परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद लड़की के चाचा और भाई दबंग युवक के घर शिकायत करने पहुंचे. इस दौरान दबंगों ने कहासुनी के दौरान लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से चाचा समेत दो सगी बहनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Income Tax Raid: पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष को आईटी टीम ने हिरासत में लिया, नोटों की गिनती जारी

इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने ये भी आरोप लगाया है कि हम प्रार्थना पत्र लेकर थाने गए थे, लेकिन हमारा प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया. पुलिस प्रार्थना पत्र को बदलवा कर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं, पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की एडिशनल एसपी से शिकायत की है. एडिशनल एसपी ने इस मामले में एसओ को सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़ : जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. मामला मांधाता थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह शौच के लिए निकली युवती के साथ पड़ोसी युवक ने खेत में छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की कोशिश. युवती किसी तरह युवक से खुद को बचाकर घर पहुंची, उसके बाद परिजनों को आपबीती सुनाई.

वहीं, जब पीड़िता के परिजन शिकायत करने आरोपी युवक के घर पहुंचे, तो युवती के चाचा और दो सगी बहनों को लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर आरोपी ने घायल कर दिया. इस सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायल लोगों को आनन-फानन में पहले नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया. दूसरी तरफ इस मामले को लेकर पीड़ित परिजन का आरोप है कि मामले में मांधाता पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. वहीं, पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.


आरोप के अनुसार, मांधाता थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती शौच के लिए खेत में जा रही थी. तभी पड़ोसी दबंग युवक युवती के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. युवती ने मना किया फिर भी वह नहीं माना. युवती किसी तरह दबंग युवक से खुद को छुड़ाकर अपने घर पहुंची, और परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद लड़की के चाचा और भाई दबंग युवक के घर शिकायत करने पहुंचे. इस दौरान दबंगों ने कहासुनी के दौरान लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से चाचा समेत दो सगी बहनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- Income Tax Raid: पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष को आईटी टीम ने हिरासत में लिया, नोटों की गिनती जारी

इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने ये भी आरोप लगाया है कि हम प्रार्थना पत्र लेकर थाने गए थे, लेकिन हमारा प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया. पुलिस प्रार्थना पत्र को बदलवा कर मामूली धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. वहीं, पीड़ित एसपी ऑफिस पहुंचकर पूरे मामले की एडिशनल एसपी से शिकायत की है. एडिशनल एसपी ने इस मामले में एसओ को सही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.