ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में सेना के जवान का हंगामा, पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप

यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस की बर्बरता सामने आई है. मामूली विवाद को लेकर पुलिस ने सेना के जवान और उसके अधिवक्ता भाई से जमकर मारपीट की. जवान ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है.

etv bharat
जवान ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:31 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में मामूली विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सेना के जवान ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. घंटों चले हंगामे में अधिवक्ता भी कूद पड़े. चौकी प्रभारी भगवा चुंगी और सिपाही ने अधिवक्ता और उसके सैनिक भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. मामला नगर कोतवाली इलाके का है.

जवान ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप.

नगर कोतवाली के कोहड़ा निवासी अधिवक्ता शीतला प्रसाद राय के भाई चंद्र प्रकाश राय का पड़ोसी गांव परशुरामपुर के हजारीलाल वर्मा से 20 अगस्त को विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की थी. आरोप है कि सोमवार को अधिवक्ता के भाई चंद्रप्रकाश को भगवा चुंगी पुलिस ने चौकी पर बुलाया. उसके बाद पुलिस उसे वहां से कोतवाली ले गई. जानकारी होने पर सैनिक का अधिवक्ता भाई शीतला प्रसाद भी कोतवाली पहुंच गया. इतनी देर में शीतला का बेटा रजनीश राय और सेना के जवान रंजीत कुमार भी कोतवाली पहुंचे.

अधिवक्ता शीतला प्रसाद का कहना है कि चौकी प्रभारी भगवा चुंगी राजेश राय उनके साथ अभद्रता करने लगे. सीओ सिटी के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके बेटों और सेना के जवान को मारा-पीटा. नगर कोतवाली में इस दौरान जमकर हंगामा होता रहा. उन्होंने डीजीपी, मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि सेना के जवान और अधिवक्ता ने उनके साथ बदसलूकी की सिपाही और दारोगा को गाली दी. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाली. देर रात चौकी प्रभारी और सिपाही की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान भी सेना के जवान ने जमकर हंगामा किया. जवान हॉस्पिटल परिसर की सड़क पर बैठ गया. जवान का कहना है कि उसके साथ पुलिस ने मारपीट की है. पड़ोस के गांव के एक दबंग के विवाद में पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है.

मारपीट की घटना के चलते दोनों पक्षों पर शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है. अधिवक्ता और उसके भाई पर कोतवाली में हंगामा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कार्रवाई की गई है.

-सुरेंद्र प्रसाद, एएसपी

प्रतापगढ़: जिले में मामूली विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सेना के जवान ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. घंटों चले हंगामे में अधिवक्ता भी कूद पड़े. चौकी प्रभारी भगवा चुंगी और सिपाही ने अधिवक्ता और उसके सैनिक भाई के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. मामला नगर कोतवाली इलाके का है.

जवान ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप.

नगर कोतवाली के कोहड़ा निवासी अधिवक्ता शीतला प्रसाद राय के भाई चंद्र प्रकाश राय का पड़ोसी गांव परशुरामपुर के हजारीलाल वर्मा से 20 अगस्त को विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की थी. आरोप है कि सोमवार को अधिवक्ता के भाई चंद्रप्रकाश को भगवा चुंगी पुलिस ने चौकी पर बुलाया. उसके बाद पुलिस उसे वहां से कोतवाली ले गई. जानकारी होने पर सैनिक का अधिवक्ता भाई शीतला प्रसाद भी कोतवाली पहुंच गया. इतनी देर में शीतला का बेटा रजनीश राय और सेना के जवान रंजीत कुमार भी कोतवाली पहुंचे.

अधिवक्ता शीतला प्रसाद का कहना है कि चौकी प्रभारी भगवा चुंगी राजेश राय उनके साथ अभद्रता करने लगे. सीओ सिटी के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनके बेटों और सेना के जवान को मारा-पीटा. नगर कोतवाली में इस दौरान जमकर हंगामा होता रहा. उन्होंने डीजीपी, मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है.

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि सेना के जवान और अधिवक्ता ने उनके साथ बदसलूकी की सिपाही और दारोगा को गाली दी. साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाली. देर रात चौकी प्रभारी और सिपाही की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला अस्पताल में मेडिकल के दौरान भी सेना के जवान ने जमकर हंगामा किया. जवान हॉस्पिटल परिसर की सड़क पर बैठ गया. जवान का कहना है कि उसके साथ पुलिस ने मारपीट की है. पड़ोस के गांव के एक दबंग के विवाद में पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है.

मारपीट की घटना के चलते दोनों पक्षों पर शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है. अधिवक्ता और उसके भाई पर कोतवाली में हंगामा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कार्रवाई की गई है.

-सुरेंद्र प्रसाद, एएसपी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.