ETV Bharat / state

लालगंज नगर पंचायत सीट पर पार्टी की जीत पर यह बोलीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना - आराधना मिश्रा मोना

लालगंज नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जनता का आभार जताया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 14, 2023, 7:28 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर खास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में डबल विक्ट्री की खुशी है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ विधानसभा क्षेत्र की इकलौती नगर पंचायत लालगंज में भी चेयरमैन पद पर कांग्रेस ने जीत ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत को लेकर क्षेत्र की कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह लालगंज टाउन एरिया के जनता की जीत है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है. लगातार दूसरी बार जनता ने अनीता द्विवेदी की कार्यशैली पर पर यह विश्वास जताया है.

यह बोलीं कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा मोना.
दरअसल, इस नगर पंचायत अध्यक्ष के कांग्रेस के ही नेता झुन्ना तिवारी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन करके चुनाव लड़ा था. जिससे यहां से लगातार 9 बार विधायक रह चुके और वर्तमान में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी. आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस जीत का श्रेय और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की हार जीत का श्रेय रामपुर खास की जनता जाता है. नगर पंचायत लालगंज में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी अनीता 5525 द्विवेदी ने मत पाकर विजयी हुई. नगर पालिका परिषद बेल्हा से बीजेपी के उम्‍मीदवार हर‍ि प्रताप सिंह ने बाजी मारी है. प्रतापगढ़ की 18 नगर पंचायतों में 6 पर बीजेपी ने बाजी मारी है. वहीं कुंडा में सबकी नजरें बाहुबली विधायक राजा भैया और उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्र‍िक के उम्मीदवारों पर लगी हुई थी. कुंडा में उनकी पार्टी की उम्‍मीदार ऊषा स‍िंह ने मैदान मार ल‍िया है. राजा भैया ने उनके समर्थन में चुनावी जनसभा की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता है.गौरतलब है कि जिले में 57.89 फीसदी मतदान हुआ था जो वर्ष 2017 के चुनाव से 4.54 फीसदी कम था. वर्ष 2017 नगर निकाय के चुनाव में 62.43 फीसदी वोट पड़े थे.ये भी पढ़ेंः लोकसभा, विधानसभा के बाद अब अखिलेश यादव को मिली निकाय चुनाव में पटखनी

प्रतापगढ़: जनपद प्रतापगढ़ में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर खास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में डबल विक्ट्री की खुशी है. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ विधानसभा क्षेत्र की इकलौती नगर पंचायत लालगंज में भी चेयरमैन पद पर कांग्रेस ने जीत ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत को लेकर क्षेत्र की कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह लालगंज टाउन एरिया के जनता की जीत है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है. लगातार दूसरी बार जनता ने अनीता द्विवेदी की कार्यशैली पर पर यह विश्वास जताया है.

यह बोलीं कांग्रेस विधायक अराधना मिश्रा मोना.
दरअसल, इस नगर पंचायत अध्यक्ष के कांग्रेस के ही नेता झुन्ना तिवारी चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन करके चुनाव लड़ा था. जिससे यहां से लगातार 9 बार विधायक रह चुके और वर्तमान में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी. आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस जीत का श्रेय और रामपुर विधानसभा क्षेत्र की हार जीत का श्रेय रामपुर खास की जनता जाता है. नगर पंचायत लालगंज में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी अनीता 5525 द्विवेदी ने मत पाकर विजयी हुई. नगर पालिका परिषद बेल्हा से बीजेपी के उम्‍मीदवार हर‍ि प्रताप सिंह ने बाजी मारी है. प्रतापगढ़ की 18 नगर पंचायतों में 6 पर बीजेपी ने बाजी मारी है. वहीं कुंडा में सबकी नजरें बाहुबली विधायक राजा भैया और उनकी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्र‍िक के उम्मीदवारों पर लगी हुई थी. कुंडा में उनकी पार्टी की उम्‍मीदार ऊषा स‍िंह ने मैदान मार ल‍िया है. राजा भैया ने उनके समर्थन में चुनावी जनसभा की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता है.गौरतलब है कि जिले में 57.89 फीसदी मतदान हुआ था जो वर्ष 2017 के चुनाव से 4.54 फीसदी कम था. वर्ष 2017 नगर निकाय के चुनाव में 62.43 फीसदी वोट पड़े थे.ये भी पढ़ेंः लोकसभा, विधानसभा के बाद अब अखिलेश यादव को मिली निकाय चुनाव में पटखनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.