ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: थाने के अंदर बुजुर्ग की हत्या, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज थाने के अंदर एक बुजुर्ग की हत्या से हड़कंप मच गया. मामले में पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

प्रतापगढ़ में थाने के अंदर अधेड़ की हत्या
प्रतापगढ़ में थाने के अंदर अधेड़ की हत्या
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 9:08 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाने में बंद एक मनोरोगी ने फावड़े से हमला कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मामले की जांच एएसपी पूर्वी को दी गई है. थाने में हुई मिठाई लाल नाम के व्यक्ति की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार की रात हत्यारे मनोरोगी को पुलिस ने पकड़कर रानीगंज थाने में बैठाया था.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के आमापुर बोर्रा निवासी मिठाई लाल का अपने सगे भाई मेवालाल से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. कल पंचायत के बाद मामला नहीं सुलझ सका तो पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़कर थाने में बैठा दिया था. शुक्रवार की रात डायल 112 से लाया गया एक युवक भी थाने में बंद था. वह रेलवे लाइन के आसपास घूम रहा था तो पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया था.

बताया जाता है कि वह मानसिक रोगी था. थाने में बंद मनोरोगी ने पास में रखे फावड़े से मिठाई लाल के पेट पर हमला कर दिया. मिठाई लाल की चीख सुनकर पुलिसकर्मी दौड़ पड़े. पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में मिठाई लाल को रानीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया.

दम तोड़ने से पहले पीड़ित ने बताया कैसे हुआ उसके ऊपर हमला.

मिठाई लाल की हालत गंभीर देखते हुए रानीगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां बीती देर रात उनकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रानीगंज थाने के हेड कांस्टेबल राजितराम गुप्ता, राजेश कुमार व आरक्षी सुभम खरवार को निलंबित कर दिया है. वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा व सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान द्वारा मामले में शिथिलता बरतने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को जांच दी गई है. वहीं पुलिस ने हमला करने वाले मनोरोगी इन्द्रपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी मनोरोगी प्रयागराज के शाहपुर नवाबगंज का रहने वाला है.

प्रतापगढ़: जिले के रानीगंज थाने में बंद एक मनोरोगी ने फावड़े से हमला कर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मामले की जांच एएसपी पूर्वी को दी गई है. थाने में हुई मिठाई लाल नाम के व्यक्ति की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार की रात हत्यारे मनोरोगी को पुलिस ने पकड़कर रानीगंज थाने में बैठाया था.

जानकारी देते एसपी.

दरअसल, रानीगंज थाना क्षेत्र के आमापुर बोर्रा निवासी मिठाई लाल का अपने सगे भाई मेवालाल से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. कल पंचायत के बाद मामला नहीं सुलझ सका तो पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़कर थाने में बैठा दिया था. शुक्रवार की रात डायल 112 से लाया गया एक युवक भी थाने में बंद था. वह रेलवे लाइन के आसपास घूम रहा था तो पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया था.

बताया जाता है कि वह मानसिक रोगी था. थाने में बंद मनोरोगी ने पास में रखे फावड़े से मिठाई लाल के पेट पर हमला कर दिया. मिठाई लाल की चीख सुनकर पुलिसकर्मी दौड़ पड़े. पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में मिठाई लाल को रानीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया.

दम तोड़ने से पहले पीड़ित ने बताया कैसे हुआ उसके ऊपर हमला.

मिठाई लाल की हालत गंभीर देखते हुए रानीगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां बीती देर रात उनकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रानीगंज थाने के हेड कांस्टेबल राजितराम गुप्ता, राजेश कुमार व आरक्षी सुभम खरवार को निलंबित कर दिया है. वहीं रानीगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा व सीओ रानीगंज डॉ. अतुल अंजान द्वारा मामले में शिथिलता बरतने पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को जांच दी गई है. वहीं पुलिस ने हमला करने वाले मनोरोगी इन्द्रपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी मनोरोगी प्रयागराज के शाहपुर नवाबगंज का रहने वाला है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.