प्रतापगढ़ः जिले में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के नाम पर एजेंसी का गजब का कारनामा सामने आया है. एजेंसी की लापरवाही का आलम यह है कि प्राथमिक विद्यालय के पास ही 8 मीटर लंबा-चौड़ा गड्ढा खोद दिया गया. एजेंसी की मनमानी से ग्रामीण और अभिभावक आक्रोशित हैं. नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत लालगंज एसडीएम से की. वहीं, एजेंसी की मनमानी को लेकर रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने डीएम को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पूरा मामला लालगंज तहसील के रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे छत्तू का है. पूरे छत्तू गांव से होकर जाने वाली गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके चलते निर्माण कार्य एजेंसियों ने प्राथमिक विद्यालय के ठीक पास में ही एक 8 मीटर लंबा-चौड़ा गड्ढा खोद दिया है. इससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस गड्ढे की वजह से बच्चों और अभिभावकों में हादसे का डर बना हुआ है.
एजेंसी की इस मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत लालगंज एसडीएम उदय भान सिंह और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना से की है. एजेंसी की इस लापरवाही से विधायक ने भी नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने डीएम नितिन बंसल को पत्र लिखकर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रा की मांग की है. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम उदय भान सिंह मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एजेंसी द्वारा खोदे गए गड्ढे को देखकर एसडीएम ने भी काफी नाराजगी जाहिर की.
ग्रामीणों का आरोप है कि एक्सप्रेसवे गांव से 15 किलोमीटर दूर बन रहा है. बावजूद इसके स्कूल के पास जेसीबी मशीन से मनमाने ढंग से गड्ढा खोदा गया, जिसको लेकर अब ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. फिलहाल एसडीएम उदय भान सिंह ने एजेंसी को गड्ढे को समतल किए जाने का निर्देश दिया है.
ग्रामीण अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है. यह मिट्टी उठाने का काम जो कंपनी देख रही है, उनके कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय के पास इतना बड़ा गड्ढा खोद दिया है कि किसी भी क्षण कोई दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एसडीएम और विधायक से शिकायत की गई है. एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. साथ ही विधायक ने डीएम को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है.
पढ़ेंः कौशांबी में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेता का धरना, कहा- अफसर कर रहे मनमानी