प्रतापगढ़: लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने भंगवा चुंगी चैराहा और चैक चैराहा पर लगे सीसीटीवी का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान डीएम ने चौकी इंचार्ज मकन्दूगंज और भंगवाचुंगी को निर्देश दिया गया कि अनावश्यक सड़क पर टहलने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाए.
साथ ही कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सड़क पर चलने वाले लोग मुंह पर मास्क, गमछा, रूमाल अवश्य लगाकर चलें और इसकी निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जाए. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया गया कि अम्बेडकर चैराहा, राजापाल चैराहा पर सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रूमा नर्सिंग होम के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आईसीयू वार्ड, जनरल वार्ड और सर्जरी वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने नर्सिंग होम को नोवेल कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित कर आवश्यक सुविधाएं मानक के रूप में सुनिश्चित कराने का मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 431
जिलाधिकारी ने एल-1 सम्बद्ध कोविड अस्पताल के रूप में रूमा नर्सिंग कालेज और नवनिर्मित एआरटीओ ऑफिस का निरीक्षण किया. लेकिन उसे उपयुक्त न मानते हुए सेन्ट अन्थोनी कॉलेज को 100 बेड के एल-1 सम्बद्ध कोविड अस्पताल के रूप में तैयार कराने का आदेश दिया.
शासन के निर्देश के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया. मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया गया कि सेन्ट एन्थोनी में क्वारंटाइन किये गए 14 लोगों का सैम्पल आज भेजा जा रहा है. इसके साथ ही भावापुर के 10 लोगों और सम्पर्क में आने वाले अजहरूलहसन निवासी अचलपुर का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा रहा है.