प्रतापगढ़: जिले में तीन कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से अलर्ट हुआ जिला प्रशासन. जिले के दो इलाकों में बांस बल्ली लगाकर पूरे इलाके को किया गया सील. सील कराकर इन इलाकों को सैनिटाइज कराया गया है. प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली और रानीगंज कोतवाली के कुछ इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू भी लगाया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-ilaaka-sheel-avs-7209010_04042020160913_0404f_1585996753_630.jpg)
नगर के जामा मस्जिद के पांच सौ मीटर के दायरे में रानीगंज के नर्सिंगगढ़ का इलाका है जहां तीन कोरोना पीड़ित तबलीगी जमात के हैं. वहां एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-par-01-area-seal-and-senetije-after-found-corona-positive-cases-in-pratapgarh-pkg-upc10124_04042020145208_0404f_1585992128_1078.jpg)
इन इलाकों को बांस बल्ली लगाकर सील करने के साथ ही पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है ताकि कोई भी इस दायरे से न तो बाहर आ सके और न ही कोई बाहर जा सके.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-par-01-area-seal-and-senetije-after-found-corona-positive-cases-in-pratapgarh-pkg-upc10124_04042020145208_0404f_1585992128_165.jpg)
इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जा कर बाहर से आये लोगों की जानकारी ले रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pbh-01-ilaaka-sheel-avs-7209010_04042020160913_0404f_1585996753_1075.jpg)
इतना ही नही जामा मस्जिद और जिला अस्पताल के वार्ड जहां कोरोना पीड़ितों और संदिग्धों को आइसोलेट किया गया था दोनों जगहों के साथ ही पूरे सीएमओ ऑफिस को फायरब्रिगेड ने सैनेटाइज किया, ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।