प्रतापगढ़ः एडीएम शत्रोहन वैश्य ने गुरुवार को दर्पण पोर्टल में पंजीकृत स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मदद के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव कि लिए सोशल डिस्टेसिंग के लिए भी लोगों को जागरूक करना चाहिये. उन्होने कहा कि संस्थाओं के प्रतिनिधि तहसील से अपना पास निर्गत करा सकते हैं, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रहे कि पास का दुरूपयोग कदापि न किया जाए.
स्वयं सेवी संस्थाओं के लिए व्हाटसएप ग्रुप
उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी कि लिए एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया है. जिस पर संस्थाओं द्वारा किये गये कार्यों की सूचना दे सकते हैं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यो की मॉनिटरिंग हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की. इस दौरान एसडीएम सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे.