ETV Bharat / state

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में शौच करने गई युवती से छेड़छाड़ का आरोप, जांच जारी - Molestation case in Pratapgarh

प्रतापगढ़ में शौच करने गई युवती से छेड़खानी की गई है. पीड़िता के भाई ने अंतू थाने में मामले की शिकायत की है. जिसकी जांच जारी है.

Pratapgarh News
Pratapgarh News
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 9:18 PM IST

प्रतापगढ़: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अंतू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शौच करने गई युवती से युवकों ने छेड़खानी की. इतना ही नहीं जब युवती ने घटना का विरोध किया तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं, पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता के भाई के मुताबिक उसकी दोनों बहनें घर से कुछ ही दूरी पर खेत में शौच करने के लिए निकली थी. तभी पड़ोस के रहने वाले युवक वहां पहले से ही घात लगाए बैठे थे. जैस ही दोनों बहन खेत में पहुंची ही थी कि दबंग युवकों ने युवती का हाथ पकड़ लिया और खेत की तरफ खींचने लगा. आरोप है कि जैसे ही युवती ने घटना का विरोध किया तो दबंगों ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पीड़िता के भाई ने आगे बताया कि दूसरी बहन की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. जिसे देख आरोपी फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन में युवती को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इसके अलावा पीड़ितों ने मामले की जानकारी अंतू पुलिस को दी. साथ ही पड़ोसी युवक राममिलन, रामाधीन, जितेंद्र के खिलाफ जांच की मांग की है.

वहीं, इस मामले में एसओ प्रदीप सिंह का कहना है कि दो लड़कियां शौच के लिए गई थी. जिनका वापस में विवाद हो गया. इसी दौरान एक बहन ने दूसरी बहन पर हमला कर दिया. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके साथ ही एसओ प्रदीप सिंह ने छेड़छाड़ के मामले से इंकार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 : संगम में कड़ाके की सर्दी में 14 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

प्रतापगढ़: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अंतू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शौच करने गई युवती से युवकों ने छेड़खानी की. इतना ही नहीं जब युवती ने घटना का विरोध किया तो उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. वहीं, पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़िता के भाई के मुताबिक उसकी दोनों बहनें घर से कुछ ही दूरी पर खेत में शौच करने के लिए निकली थी. तभी पड़ोस के रहने वाले युवक वहां पहले से ही घात लगाए बैठे थे. जैस ही दोनों बहन खेत में पहुंची ही थी कि दबंग युवकों ने युवती का हाथ पकड़ लिया और खेत की तरफ खींचने लगा. आरोप है कि जैसे ही युवती ने घटना का विरोध किया तो दबंगों ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पीड़िता के भाई ने आगे बताया कि दूसरी बहन की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. जिसे देख आरोपी फरार हो गए. इसके बाद आनन-फानन में युवती को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इसके अलावा पीड़ितों ने मामले की जानकारी अंतू पुलिस को दी. साथ ही पड़ोसी युवक राममिलन, रामाधीन, जितेंद्र के खिलाफ जांच की मांग की है.

वहीं, इस मामले में एसओ प्रदीप सिंह का कहना है कि दो लड़कियां शौच के लिए गई थी. जिनका वापस में विवाद हो गया. इसी दौरान एक बहन ने दूसरी बहन पर हमला कर दिया. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके साथ ही एसओ प्रदीप सिंह ने छेड़छाड़ के मामले से इंकार किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023 : संगम में कड़ाके की सर्दी में 14 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.