ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बिजनेस पार्टनर की हत्या करके सात साल से था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बिजनेस पार्टनर हत्या का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सात साल पहले बिजनेस पार्टनर की हत्या के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के उपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

बिजनेस पार्टनर की हत्या
बिजनेस पार्टनर हत्या मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में अपने ही बिजनेस पार्टनर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साथी की हत्या कर शव जंगल में छुपा दिया था. सात साल से वह पुलिस की पकड़ से दूर था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

हत्या कर जंगल में छिपाया शव
मामला लालगंज कोतवाली के मिस्रपुर लीलापुर का है. जहां के रहने वाला विनोद कुमार ओझा इनामी अपराधी है. इस पर आरोप है कि उसने गाजीपुर जिले के रहने वाले अपने लकड़ी व्यवसायी पार्टनर श्यामराम विश्वकर्मा की वर्ष 2013 में हत्या कर दी थी. आरोपी विनोद कुमार ओझा ने पार्टनर का शव गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना इलाके में जंगल मे छिपा दिया था.

25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन घटना के बाद आरोपी फरार रहा. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसरों ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा था. गुरुवार की शाम लालगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती और लीलापुर चौकी प्रभारी ने चेकिंग लगा रखी थी. लीलापुर पुलिस चौकी के सामने की चेकिंग देख बुलेट से जा रहा हत्यारोपी विनोद भागने लगा. वहां पर मौजूद पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया.

प्रतापगढ़: जिले में अपने ही बिजनेस पार्टनर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने साथी की हत्या कर शव जंगल में छुपा दिया था. सात साल से वह पुलिस की पकड़ से दूर था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

हत्या कर जंगल में छिपाया शव
मामला लालगंज कोतवाली के मिस्रपुर लीलापुर का है. जहां के रहने वाला विनोद कुमार ओझा इनामी अपराधी है. इस पर आरोप है कि उसने गाजीपुर जिले के रहने वाले अपने लकड़ी व्यवसायी पार्टनर श्यामराम विश्वकर्मा की वर्ष 2013 में हत्या कर दी थी. आरोपी विनोद कुमार ओझा ने पार्टनर का शव गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना इलाके में जंगल मे छिपा दिया था.

25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन घटना के बाद आरोपी फरार रहा. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अफसरों ने उसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा था. गुरुवार की शाम लालगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती और लीलापुर चौकी प्रभारी ने चेकिंग लगा रखी थी. लीलापुर पुलिस चौकी के सामने की चेकिंग देख बुलेट से जा रहा हत्यारोपी विनोद भागने लगा. वहां पर मौजूद पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.