प्रतापगढ़: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में 44 पुलिसकर्मियों समेत 72 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं मान्धाता इलाके के एक वृद्ध की मौत कोरोना से हो गई है. यह कोरोना से जिले में 18वीं मौत है. पुलिस विभाग पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है. जिले के तमाम थाने हॉट स्पॉट में तब्दील होते जा रहे हैं. अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 768 पहुंच गई हैं.
मांधाता के बरई निवासी वृद्ध की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी. जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्हें प्रयागराज के एसआरएन में एडमिट कराया गया था. शुक्रवार की शाम उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बीते 24 घंटे का समय पुलिस कर्मियों के लिए खासा बुरा रहा. देर रात आई रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा शोसल मीडिया पर डाली गई तो हड़कंप मच गया. 44 पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बावजूद कार्यालय खोलकर कामकाज होता रहा. शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाकी पुलिसकर्मियों का सैम्पल लिया है. लगातार पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. थाने हॉटस्पॉट में तब्दील हो रहे हैं. लालगंज, फतनपुर समेत कई थाने बैरिकेटिंग की जद में हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार फील्ड में
मामले में सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जो भी लोग संक्रमित मिल रहे हैं. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी. कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में आने वालों के बारे में जानकारी ली जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार फील्ड में है, जहां भी आवश्यकता पड़ रही है. वहां अलग से टीमें भेजी जा रहीं है.
संक्रमित मरीजों के परिजनों की जांच में हो रहा विलंब
जिले में स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल पहुंचा देता है. कुछ लोगों को होम आइसोलेट कराया जाता है. वहीं लोगों का कहना है कि एंटीजन टेस्ट के बाद रिपोर्ट तुरंत मिल जाती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को परिवार व संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी तुरंत कर लेनी चाहिए, जिससे वह लोग दूसरों को संक्रमित न कर सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
जिले में कानून के रखवालों पर कोरोना कहर बनकर टूटा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब मामले को कंट्रोल करने की स्थिति में कम दिखता है. हर तरफ कोरोना का कहर जारी है. प्रतापगढ़ जिले में बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.