प्रतापगढ़: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में 66 नए केस सामने आए हैं. इसमें बिहार ब्लॉक प्रमुख की पत्नी, एक लैब टेक्नीशियन, कई अधिवक्ता, पुलिस के सिपाही भी संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 834 पहुंच गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ लोगों को होम आइसोलेट भी कराया गया है तो कुछ लोगों को संत एंथोनी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले में लोगों की जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कुछ दिनों पहले बिहार ब्लॉक प्रमुख के भाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की जांच हुई. शनिवार को आई रिपोर्ट में बिहार ब्लॉक प्रमुख की पत्नी समेत तीन लोग संक्रमित निकले. कुंडा कोतवाली में तैनात एक सिपाही भी संक्रमित पाया गया है. पुलिस लाइन में तीन सिपाहियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
इसके अलावा दुर्गागंज में रहे वाले अधिवक्ता भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं. सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हुई जब कोरोना की जांच करने वाले दो लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ऐसे भी जांच करने वालों की संख्या कम है. इससे जांच प्रभावित होगी.
प्रतिदिन मिल रहे 60 से 70 कोरोना मरीज
कुंडा में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरा विकासखंड में एक युवक तो कोहड़ौर इलाके में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी तरह लालगंज में भी दो केस मिले हैं. जिले में प्रतिदिन 60-70 के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल है. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 834 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब तक 299 लोग रिकवर हो चुके हैं. जिले में मौजूदा समय मे 125 हॉट स्पॉट हैं.
280 लोग होम आइसोलेशन में
सीएमओ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना की जांच प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. इस समय 280 लोग होम आइसोलेशन में हैं. उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. डॉक्टर्स लगातार सब पर निगाह बनाए हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर हलकान है. अफसर खासा दबाव में हैं. संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता देख स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कुछ नहीं सूझ रहा है.