ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लॉकडाउन में 50 प्रतिशत दूध की घटी मांग, संकट में पशुपालक - लॉकडाउन में घटी दूध की मांग

लॉकडाउन के चलते प्रतापगढ़ में दूध के व्यापार पर संकट खड़ा हो गया है. मिठाई की दुकानें बंद होने कारण मांग न होने से दूध के व्यापार में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है.

50 present milk demand decreased due to lockdown in pratapgarh
लॉकडाउन में 50 प्रतिशत दूध की घटी मांग
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ: 21 दिन के लॉकडाउन के चलते जिले में दूध की खपत में 50 फीसदी की कमी आई है. चाय और मिठाई की दुकानें बंद होने से दूध, खोया, पनीर और मक्खन का बाजार ठण्डा हो गया है. यही कारण है कि दूध कंपनियों और लोकल दूधियों को संकट का समाना करना पड़ रहा है. आठ दिन पहले जिले में 14,840 लीटर दूध की प्रतिदिन खपत होती थी, जो आज केवल 7,420 लीटर के करीब आ गई है.

बता दें कि लॉकडाउन से उन लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है, जो दुग्ध का उत्पादन करके अपने व्यवसाय को माध्यम बना चुके थे. पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में प्रतिदिन 14,840 लीटर की मांग है. इसमें 9,984 लीटर दूध का उत्पादन जिले में होता है और 4,856 लीटर दूध मऊआइमा और प्रयागराज से आता है.

इसमें पैकेट बंद दूध भी शामिल हैं, जो दुकानों पर मिलते हैं. लॉकडाउन के चलते प्रयागराज और मऊआइमा से दूध की सप्लाई बंद है. उनका कहना है कि दूध पर संकट नहीं है, लेकिन दूध व्यापार पर संकट जरूर है. जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह का कहना है कि लॉकडाउन से दूध की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन मिठाई और चाय की दुकानों के बंद होने से मांग पर असर पड़ा है. फिर भी आम ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दूधिये को बगैर किसी रोक-टोक के आने-जाने दिया जा रहा है.

प्रतापगढ: 21 दिन के लॉकडाउन के चलते जिले में दूध की खपत में 50 फीसदी की कमी आई है. चाय और मिठाई की दुकानें बंद होने से दूध, खोया, पनीर और मक्खन का बाजार ठण्डा हो गया है. यही कारण है कि दूध कंपनियों और लोकल दूधियों को संकट का समाना करना पड़ रहा है. आठ दिन पहले जिले में 14,840 लीटर दूध की प्रतिदिन खपत होती थी, जो आज केवल 7,420 लीटर के करीब आ गई है.

बता दें कि लॉकडाउन से उन लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है, जो दुग्ध का उत्पादन करके अपने व्यवसाय को माध्यम बना चुके थे. पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में प्रतिदिन 14,840 लीटर की मांग है. इसमें 9,984 लीटर दूध का उत्पादन जिले में होता है और 4,856 लीटर दूध मऊआइमा और प्रयागराज से आता है.

इसमें पैकेट बंद दूध भी शामिल हैं, जो दुकानों पर मिलते हैं. लॉकडाउन के चलते प्रयागराज और मऊआइमा से दूध की सप्लाई बंद है. उनका कहना है कि दूध पर संकट नहीं है, लेकिन दूध व्यापार पर संकट जरूर है. जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह का कहना है कि लॉकडाउन से दूध की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन मिठाई और चाय की दुकानों के बंद होने से मांग पर असर पड़ा है. फिर भी आम ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दूधिये को बगैर किसी रोक-टोक के आने-जाने दिया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.