ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में आग लगने से 4 माह की मासूम की मौत

यूपी के प्रतापगढ़ में गांव के एक मकान में आग लगने से 4 माह की मासूम समेत 1 भैंस, 2 बकरियों की जलने से मौत हो गई. इस हादसे में एक वृद्ध महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जिनको जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

आग लगने से 4 माह की मासूम की मौत
आग लगने से 4 माह की मासूम की मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:24 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भोपालपुर गांव में मकान में आग लगने से 4 माह की मासूम की झुलसकर मौत हो गई. आग से एक वृद्ध महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जिनको जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. आग में एक भैंस, दो बकरियों की भी झुलस कर मौत हो गई. आग किस वजह से लगी है अभी इसका पता नहीं चल सका है.

घायलों का चल रहा इलाज
भोपालपुर गांव निवासी राम अधार पाल के बेटे दूधनाथ पाल का गांव में मकान है. मकान के बाहर एक टीन शेड पड़ा है. दोपहर 1 बजे करीब अचानक टीन शेड में आग लग गई. टीन शेड के नीचे दूधनाथ की विवाहिता पुत्री पुष्पा की 4 माह की बेटी सो रही थी, जो कि झुलस गई. टीन शेड के नीचे एक भैंस, दो बकरियां, घरेलू अनाज और एक बाइक रखी हुई थी, जो कि आग से जल गया. लपटें उठने पर शोर-शराबे पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तब तक टीन शेड भरभरा कर ढह गया और आग से झुलसकर तीनों मवेशियों के साथ मासूम अंशिका की भी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता दी.

उन्होंने हल्का लेखपाल के साथ राजस्व टीम, एंबुलेंस को मौके पर भेजने के साथ पट्टी कोतवाली नरेंद्र सिंह को भी सूचना दी. सूचना पाकर पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पट्टी प्रभात कुमार भी मौके पर पहुंचे. घायल वृद्ध को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया.

पीड़ित परिवार को दी जाएगी सहायता
तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि शासन को आज ही इस हादसे की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी. जो भी अनुमान्य सहायता राशि शासन से मिलती है उसे पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा.

प्रतापगढ़: जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भोपालपुर गांव में मकान में आग लगने से 4 माह की मासूम की झुलसकर मौत हो गई. आग से एक वृद्ध महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई हैं, जिनको जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. आग में एक भैंस, दो बकरियों की भी झुलस कर मौत हो गई. आग किस वजह से लगी है अभी इसका पता नहीं चल सका है.

घायलों का चल रहा इलाज
भोपालपुर गांव निवासी राम अधार पाल के बेटे दूधनाथ पाल का गांव में मकान है. मकान के बाहर एक टीन शेड पड़ा है. दोपहर 1 बजे करीब अचानक टीन शेड में आग लग गई. टीन शेड के नीचे दूधनाथ की विवाहिता पुत्री पुष्पा की 4 माह की बेटी सो रही थी, जो कि झुलस गई. टीन शेड के नीचे एक भैंस, दो बकरियां, घरेलू अनाज और एक बाइक रखी हुई थी, जो कि आग से जल गया. लपटें उठने पर शोर-शराबे पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, तब तक टीन शेड भरभरा कर ढह गया और आग से झुलसकर तीनों मवेशियों के साथ मासूम अंशिका की भी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता दी.

उन्होंने हल्का लेखपाल के साथ राजस्व टीम, एंबुलेंस को मौके पर भेजने के साथ पट्टी कोतवाली नरेंद्र सिंह को भी सूचना दी. सूचना पाकर पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पट्टी प्रभात कुमार भी मौके पर पहुंचे. घायल वृद्ध को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया.

पीड़ित परिवार को दी जाएगी सहायता
तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि शासन को आज ही इस हादसे की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी. जो भी अनुमान्य सहायता राशि शासन से मिलती है उसे पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.