प्रतापगढ़ : जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन के विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि ट्रैक्टर, छप्पर और पुआल काे आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता पहुंच गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गांव में तनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. वहीं दूसरी तरफ दोनों पक्ष के पुरुष घर से फरार हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के कटरा गुलाबसिंह के पास पूरे सुखदेव ग्राम सभा के पुरवा सदुल्लापुर है. यहां के रहने वाले छोटे बाबू यादव और इनके पड़ोसी धर्मेंद्र सिंह के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
शनिवार को विवाद बढ़ गया. इसके बाद कटरा चौकी प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों का 151 में चालान कर दिया. बावजूद इसके मामला खत्म नहीं हुआ. सदर तहसील में जमानत के बाद एक बार फिर विवाद शुरू हो गया और एक पक्ष के कुछ लोगों ने छोटे बाबू के दरवाजे के समीप खड़े उनके ट्रैक्टर, छप्पर और सरसों के रखे सरसेटे में आग लगा दी. कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की. इससे छोटे बाबू के बेटे घायल हो गए. इधर दूसरे पक्ष यानी अरविंद का छप्पर जला दिया गया.
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की.सफलता न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद जेठवारा पुलिस, सीओ सदर, एसओ बाघराय व फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंचीं. विवाद को लेकर छोटे बाबू के परिवार का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग जमीन पर कब्जा चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को पीटा