प्रतापगढ़: जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. दो दिन पहले ही सीएमएस की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट आने के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है. लगातार मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी संपर्क में थे. अब ऐसे में सभी की जांच होगी.
जिले में 18 कोरोना के मरीज मिले हैं. देर शाम आई रिपोर्ट में सीएमएस में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएमएस जिला अस्पताल में स्थित आवास पर रहते भी हैं. ऐसे में पूरे अस्पताल की अब जांच कराने का निर्णय लिया गया, जिले में 31 जुलाई तक का लॉकडाउन है. ऐसे में जिला अस्पताल कम लोग ही आ रहे हैं.
वहीं कोरोना का कहर अब पुलिसकर्मियों पर भी पड़ा है. आई रिपोर्ट में लालगंज एसओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आसपुर देवसरा थाने में तैनात सिपाही की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. अब स्वास्थ्य महकमा लालगंज कोतवाली को हॉटस्पॉट करने की तैयारी में है. थानेदार के संपर्क में आए अफसर भी अब क्वारंटाइन होंगे. स्वास्थ विभाग पुलिसकर्मियों की जांच करा रहा है.
जिले में अब तक 265 कोरोना केस रिकवर हुए हैं. वहीं 154 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत हो गई है. प्रतापगढ़ शहर तकरीबन पूरी तरह से हॉटस्पॉट में तब्दील हो गया है. लगतार शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य महकमे में भी लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिले में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
जिले के हालात खराब होने से लोग अब घरों में कैद होने को मजबूर हैं. अधिकारी भी अब आम जनता से कन्नी काट रहे हैं. लोग अपनी फरियाद लेकर टहल रहे हैं. हर जगह सड़कों पर सन्नाटा फैला है. एक मात्र ऐसी कोई सड़क नहीं है, जो हॉटस्पॉट में कही न कही तब्दील न हो.