प्रतापगढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अब तक 360 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने पर कई एफआईआर भी दर्ज की हैं. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इस दौरान पुलिस लोगों से घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील भी कर रही है.
पुलिसकर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन
कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए आईपीएस रैंक से लेकर सिपाही रैंक तक के पुलिसकर्मियों ने अपनी सैलरी से एक दिन का वेतन का सहयोग किया है. इस योगदान से अभी तक 29 लाख 41,000 रुपए की सहयोग राशि आ चुकी है.
21 दिनों के दौरान लॉकडाउन में अभी तक धारा 188 के तहत 105 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसमें 144 के उल्लंघन को लेकर मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. अभी तक 360 वाहनों को सीज किया जा चुका है और 57,800 रुपए का सम्मन शुल्क भी वसूला गया है.
अभिषेक सिंह, एसपी