प्रतापगढ़: कोरोना को लेकर पूरी दुनिया में डर दहशत के बीच जंग जारी है. इस महामारी से मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. दुनिया भर के साथ भारत सरकार इस महामारी से लड़ रही हैं. वहीं प्रतापगढ में अंधविश्वास में जकड़ी सैकडों महिलाओं ने जनता कर्फ्यू को धता बताते हुए इसे देवी का प्रकोप बताया और भारी संख्या में जल लेकर सड़क पर उतर गईं.
पीपल और नीम के पेंड़ों पर महिलाओं ने अर्पित किया जल
तमाम सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार कर इन महिलाओं ने चौराहों पर पीपल और नीम के पेड़ पर जल अर्पित किया. कोरोना के खतरे के बीच घण्टों ये महिलाएं सड़क पर रहीं, लेकिन पुलिस और प्रशासन को इसकी तक भनक नहीं लगी. जब जानकारी हुई तो पुलिस ने इस महिलाओं को वहां से हटाया. पुलिस ने इन्हें चेतावनी भी दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
सरकार और प्रशासन लोगों को घरों में रहने के लिए हिदायत दे रही हैं. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. पर अंधविश्वास में डूबे ये लोग माता का प्रकोप मानकर इस महामारी को नजर अंदाज कर रहे हैं.