पीलीभीत: जनपद में पुलिस द्वारा पकड़े गए प्रेमी युगल में प्रेमी में कोरोना की पुष्टि हुयी है. इसके बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रेमिका की रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने थाने को सैनिटाइज कराया है.
मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र का है. गांव का रहने वाला एक प्रेमी युगल पिछले कई दिनों पहले फरार हो गया था. परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने प्रेमी युगल की खोजबीन की. पुलिस को पता चला कि प्रेमी युगल दिल्ली में रह रहा हैं. इसके बाद पुलिस ने दिल्ली जाकर प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया.
स्वास्थ्य विभाग ने युवक का रैंडम सैंपल भी लिया, जिसके बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ये पता चलने के बाद पुलिस थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन बीसलपुर कोतवाली को नगर पालिका ने सैनिटाइज किया. स्वास्थ विभाग की टीम ने प्रेमी युगल को पकड़ने गए पुलिस कर्मियों के सैंपल लेने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही प्रेमिका का भी सैंपल लिया गया.
बीसलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 12 जुलाई को प्रेमी युगल को चौकी प्रभारी और महिला पुलिस बल के साथ दिल्ली से लाया गया था. प्रेमी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.