पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में सांड के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पीलीभीत बीसलपुर हाईवे पर जाम लगा दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक व पुलिस के अधिकारियों ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया.
मामला पीलीभीत जनपद के ज्योरहा कल्याणपुर गांव का है. यहां के रहने वाले 34 वर्षीय युवक हेमराज को खेत पर पानी लगाते समय शनिवार देर शाम एक आवारा सांड ने हमला करके घायल कर दिया था. गंभीर अवस्था में घायल हेमराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार देर रात उनके इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पीलीभीत बीसलपुर जाने वाले रास्ते पर गांव के बाहर ही जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. लेकिन, परिजन जाम खोलने को राजी नहीं हुए, जिसके बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने जाम खोल दिया. बरखेड़ा थाना अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ने बताया है कि सांड के हमले में युवक की मौत हुई थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. घटना से नाराज परिजनों ने जाम लगाया था. उनको समझाकर शांत करने के बाद जाम खुलवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में घर से तीन माह की बच्ची को खींच कर ले गया कुत्ता, नोच-नोच कर मार डाला