पीलीभीतः थाना गजरौला कला क्षेत्र की चौकी सुहास से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस की गैरमौजूदगी में चौकी पर दो पक्षों के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और चौकी के बाहर घंटों तड़पता रहा, लेकिन उसकी सुध किसी ने नहीं ली. चौकी के बाहर गेट पर युवक के तड़पने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पीड़ित सर्वेश कुमार पुत्र रामकृष्ण ने तहरीर देकर बताया है कि गांव के मिश्रीलाल, पोसाखीलाल, मिश्री लाल के बेटे सतीश और ऋषि पाल ने आपसी रंजिश मानते हुए गाली गलौज करने लगे थे, जिसका विरोध किया तो इन लोगों ने एक महिला सहित चार लोगों पर जानलेवा हमला किया. जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के दौरान गांव के लोगों ने मामले को शांत करा दिया.
वहीं कुछ देर बाद दोनों पक्ष चौकी पर पहुंचे और चौकी पर हंगामा किया. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और चौकी के पास ही पड़ा रहा. वहीं कुछ समय बाद चौकी के एक सिपाही ने गजरौला थाने में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने लेकर गई.
वहीं पीड़ित को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया. जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. फिलहाल कार्रवाई की बात कह रहे हैं.