पीलीभीतः जिले में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के समय एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे युवक घायल हो गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
जिले के बिलसडा थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के रहने वाले इकरार खां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 19 मई को चांदपुर का रहने वाला महेश यादव अपने साथियों के साथ उसके घर पर आया और चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगा. इसका इकरार खां के बेटे चांद बाबू ने विरोध किया तो महेश यादव ने उस पर हमला कर दिया. जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. फायर लगने से पीड़ित का बेटा घायल होकर वहां गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए, जिसके बाद महेश यादव अपने साथी राशिद खां, प्रमोद व इस्माईल खां के साथ धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ेंः बीवी और दो बेटियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बचने के लिए बन गया था भिखारी
करा रहा था इलाज
पीड़ित ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज करा रहा था. शनिवार को वह थाने आया और उसने पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के आधार पर बिलसडा पुलिस ने महेश यादव, राशिद खां, प्रमोद व इस्माईल खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.