पीलीभीतः जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे हुए युवक की तलाश करने का प्रयास कर रही है.
ये है पूरा मामला
जिले में कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव करनापुर के निवासी अनिल (25 वर्ष) पुत्र नन्हेलाल शनिवार देर शाम बाइक से शाहगढ़ क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास जा पहुंचे. उन्होंने देखते ही देखते नहर में छलांग लगा दी. युवक को नहर में कूदता देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद माधोटांडा थाना के शाहगढ़ चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव मौके पर पहुंच गए. डूबे युवक को तलाशने के लिए गोताखोरों को लगाया गया. काफी देर प्रयास के बावजूद उसका कुछ सुराग नहीं लग सका.
इसे भी पढ़ेंः दारोगा ने पटरी दुकानदार को जमकर पीटा, हाथ में हुआ फ्रैक्चर
2 साल पहले हुई थी युवक की शादी
पुलिस द्वारा घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में परिजन भी मौके पर जा पहुंचे. परिजनों ने बताया कि युवक की 2 साल पहले शादी हुई थी. घटना को लेकर परिजन काफी परेशान हैं. चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव का कहना है की युवक ने बाइक खड़ी करने के बाद नहर में छलांग लगा दी. उसकी तलाश की जा रही है.