पीलीभीत: जनपद में प्रसव से पीड़ित महिला ने अस्पताल गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया. इसकी सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर का है.
- किरण उम्र (22) पत्नी वीरेंद्र को प्रसव पीड़ा हुई.
- जिसके बाद उसके पति ने प्रसूता को ठेले पर लादकर महिला जिला अस्पताल ले गया.
- जैसे ही महिला जिला अस्पताल गेट पर पहुंची, उसका प्रसव जिला अस्पताल गेट पर ही हो गया.
प्रसव के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब इसकी जानकारी सीएमओ सीमा अग्रवाल को हुई तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए.
जानकारी देते हुए सास हिरावली ने बताया कि बहू को तेज दर्द हो रहा था. एम्बुलेंस को फोन किया तो वो आई नहीं. बेटा ठेला से बहू को महिला जिला अस्पताल लाया. जिला अस्पताल के गेट पर बहू ने बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल प्रशासन ने मां और बच्चे को भर्ती कर लिया है.